जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद जिला स्थापना सप्ताह के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए पीएनबी जहानाबाद की शाखाओं ने जीविका गठित स्वयं सहायता समूह की 169 समूहों के दीदियों के साथ साथ अन्य लाभुकों के बीच कुल बारह करोड़ सत्तासी लाख के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये।

आज 04 अगस्त को स्वयं सहायता समूह ऋण स्वीकृति सह वितरण एवं वित्तीय समावेशन शिविर का विधिवत् उद्घाटन, प्रखंड कार्यालय अवस्थित सभागार में, जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय, पीएनबी गया के मंडल प्रमुख श्री विवेक कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद, सहायक महाप्रबंधक श्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा, श्रीमती रागिनी कुमारी,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर शिविर में, जिले में कार्यरत सभी पीएनबी की शाखाओं ने जीविका द्वारा गठित 169 स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों को आठ करोड़ अट्ठतर लाख एवं जिले के अन्य 30 लाभुकों के बीच पीएनबी ने विभिन्न योजनाओं मे चार करोड़ नौ लाख के ऋण समेत कुल बारह करोड़ सत्तासी लाख रुपये के ऋण स्वीकृत व वितरित किये। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने जीविका दीदीयों का आभार प्रकट करते हुए आग्रह किया की जीविका दीदीयां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल जीवन हरियाली तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए घर-घर जायें और जन-जन को जागरूक करें, साथ ही बैंक के द्वारा लिए गए ऋण को समय से चुकाएँ। जिलाधिकारी महोदय ने बैंक के इस कार्यकम की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन करते रहने का निदेश दिया ताकि जिले का सी डी रेशियो बढ़ सके। समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए मंडल प्रमुख विवेक कुमार सिंह ने कहा कि अग्रणी बैंक होने नाते हमारा बैंक हमेशा जीविका दीदीयोंं एवं जिलावासियों को आगे बढ़ कर वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रयास करता रहेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक जहानाबाद प्रशांत कुमार ने बैंक और जीविका के मजबूत सम्बन्ध को और प्रगाढ़ बनाने का आश्वासन देते हुए अनुरोध किया कि ऋण राशि का सदुपयोग कर जीवन मे नया मुकाम हासिल करें एवं समय से ऋण चुकाकर पुनः ऋण सुविधा लें। इस अवसर पर समूह की दीदियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पीएमएसबीवाई , पीएमजेजेबीवाई की विस्तृत जानकारी दी गई और इससे सभी को जुड़ने का आग्रह किया गया।इस शिविर में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक, बीरेन्द्र कुमार माइक्रो फाइनान्स प्रबंधक , शाखाओं के शाखा प्रबंधक, प्रियंका, सत्यजीत कृषि प्रबंधक समेत सैंकड़ों जीविका दीदी उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...