गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के निधन पर गहरी शाेक संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने अपने शाेक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्धसमाजसेवी थे उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है और मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनाें, अनुयायियों एवंप्रशंसकाें काे दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्राथर्ना की है। updated by gaurav gupta

loading...