पूर्णिया(बिहार) ।पुर्णियाँ सदर अस्पताल मे मिला डेंगु। .पुर्णिया जिला के पुरानी बस स्टेंड के समीप सुलभ शौचालय मे काम करने वाले संजीव झा ,घर -करनपुर (सुपोल) का रहने वाला है,जो पुरानी बस स्टेंड सुलभ शौचालय मे कलेक्शन  का काम करता था .काम करने के दौरान उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी  ,पीड़ित ने बताया की , जिनके बाद उन्होने अपना ईलाज प्रितम कुमारी के पास कराया जिनके बाद उन्हे पता चला कि डेंगु हुआ हैं उन्होने तुरंत अपना ईलाज सदर अस्पताल मे जारी करवाया अौर भर्ती हो गया। जिले में डेंगू मरीज मिलने से डर का माहौल है। नगर निगम को मच्छर भगाने व रोकथाम के उपाय के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाना आवश्यक है। एक अन्य खबर के अनुसार  पूर्णिया नगर निगम में कार्यरत सफाई जमादारीन श्रीमती लीला देवी की आकस्मिक मृत्यु हो गयी। मृत आत्मा की शांति के लिए  नगर निगम कार्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। इस शोक सभा में महापौर विभा कुमारी,ddc,एवं नगर निगम के सभी कर्मी उपस्थित थे।मृतक की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। ःअनुभवीआंखेंन्यूज के लिए पूर्णिया से बिट्टू कुमार की रिपोर्ट। 

loading...