पूर्णिया। बायसी अनुमंडल स्थित जमजम मार्केट में जन चेतना सम्मेलन को संबोधित करते हुए ए आई एम आई एम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी और नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि सारी पार्टियों ने सीमांचल के लोगों को ठगने का काम किया है संविधान की धारा 371 के तहत सीमांचल डेवलपमेंट बनाने का मांग किया है और कहा कि मै प्राईवेट मेंबर बिल 18 जुलाई को सदन में पेश करूंगा सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अख़्तर-उल-ईमान ने कहा कि नीतीश सरकार ने सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार किया पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ से लोगों को अब तक राहत पैकेज नहीं मिला है मैंने लोगों से कहा कि कि हम किराएदार नहीं हकदार हैं हमें अपना हक लेकर रहना है हर क्षेत्र में सीमांचल आज पिछड़ा हुआ है इसके जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस और भाजपा है आज नीतीश कुमार उसी की गोद में जाकर बैठ गए हैं उठो लोगों और अपना हक लेने का अहद करो और आने वाले इलेक्शन में इन निकम्मी सरकारों को उखाकर फेंक दो|रिपोर्ट –मनोज कुमार। Updated by Gaurav k gupta

loading...