मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर में नवदुर्गा के आने से ही बडे स्तर पर तैयारियाँ देखी गयी । वही मूर्ति कलाकारों ने भी अपनी- अपनी कलाओं का जोरदार परिचय दिया जो नवरात्रि के प्रथम दिन से ही पण्डालों में जय माता दी के गाने बजते हुये नजर आये और माता रानी का बुलावा जैसे गाने सुनायी दिये, और विचित्र- विचित्र दृश्य इस बार नवदुर्गा में अपने हाथों की कला दिखाते हुये कलाकारों ने अपने- अपने दिमाग का परिचय दिया। जिनमें दुर्गा जी की मूर्ति के साथ कही कुछ विचित्र दिखलायी भी दे रहा है तो कही कुछ हर मूर्ति में एक शीर्षक देखने को मिला। बडे -बडे कलाकारों को मूर्ति के बनवाने के लिये यहाँ लाया गया था। वही काली जी की मूर्ति नवदुर्गा की शान भी हर दो वर्ष की भाँति इस वर्ष भी देखने को मिली। काली जी की मूर्ति के लिये काली के भक्तों ने पूरी तैयारियाँ काफी दिन से करते हुये पूर्ण तैयारियों के साथ काली जी को विराजमान किया। इसी के साथ नवदुर्गा में भीड का मन्दिर बडी माता मन्दिर पर भी प्रत्येक मंजिल पर से रोशनी की व्यवस्था का भी पर्याप्त इंतजाम किया जा चुका है जो नौ दिन तक अत्यधिक संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों का आवागमन का स्थान है , और साथ ही बडी माता के मन्दिर के निकट एक पवित्र मेला भी लगाया जाता है। मेले के लिये दुकानदारों ने भी अपने- अपने स्थानों को भी चुनते हुये भिन्न- भिन्न चीजों की दुकानें भी सजोकर रख ली है। इस बार भी नवदुर्गा में सैकडों की संख्या में दुर्गा मूर्तियों को देखा जा रहा है। वही नगर में प्रसिद्व टीकमगढ बस स्टैण्ड पर छोटे माली के मकान की छत पर स्थित काली जी मन्दिर पर भी काली माँ के जन्मदिन की भी पूरी तैयारियाँ की जा चुकी है। जो नवदुर्गा में सत्तमी के दिन माँ काली का जन्मदिन हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रात्रि जागरण में भजन संध्या के साथ जन्मदिन बडे उल्लास तरीके के साथ मनाया जायेगा। यह उक्त जानकारी प्रमोद सैनी दादा माली ने दी। पूरे नगर के पण्डालों में देखी गयी नवदुर्गा प्रतिमायेंवही माँ काली का जन्मदिन भी धूमधाम तरीके से मनाया जायेगामऊरानीपुर (झाँसी) नगर में नवदुर्गा के आने से ही बडे स्तर पर तैयारियाँ देखी गयी । वही मूर्ति कलाकारों ने भी अपनी- अपनी कलाओं का जोरदार परिचय दिया जो नवरात्रि के प्रथम दिन से ही पण्डालों में जय माता दी के गाने बजते हुये नजर आये और माता रानी का बुलावा जैसे गाने सुनायी दिये, और विचित्र- विचित्र दृश्य इस बार नवदुर्गा में अपने हाथों की कला दिखाते हुये कलाकारों ने अपने- अपने दिमाग का परिचय दिया। जिनमें दुर्गा जी की मूर्ति के साथ कही कुछ विचित्र दिखलायी भी दे रहा है तो कही कुछ हर मूर्ति में एक शीर्षक देखने को मिला। बडे -बडे कलाकारों को मूर्ति के बनवाने के लिये यहाँ लाया गया था। वही काली जी की मूर्ति नवदुर्गा की शान भी हर दो वर्ष की भाँति इस वर्ष भी देखने को मिली। काली जी की मूर्ति के लिये काली के भक्तों ने पूरी तैयारियाँ काफी दिन से करते हुये पूर्ण तैयारियों के साथ काली जी को विराजमान किया। इसी के साथ नवदुर्गा में भीड का मन्दिर बडी माता मन्दिर पर भी प्रत्येक मंजिल पर से रोशनी की व्यवस्था का भी पर्याप्त इंतजाम किया जा चुका है जो नौ दिन तक अत्यधिक संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों का आवागमन का स्थान है , और साथ ही बडी माता के मन्दिर के निकट एक पवित्र मेला भी लगाया जाता है। मेले के लिये दुकानदारों ने भी अपने- अपने स्थानों को भी चुनते हुये भिन्न- भिन्न चीजों की दुकानें भी सजोकर रख ली है। इस बार भी नवदुर्गा में सैकडों की संख्या में दुर्गा मूर्तियों को देखा जा रहा है। वही नगर में प्रसिद्व टीकमगढ बस स्टैण्ड पर छोटे माली के मकान की छत पर स्थित काली जी मन्दिर पर भी काली माँ के जन्मदिन की भी पूरी तैयारियाँ की जा चुकी है। जो नवदुर्गा में सत्तमी के दिन माँ काली का जन्मदिन हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रात्रि जागरण में भजन संध्या के साथ जन्मदिन बडे उल्लास तरीके के साथ मनाया जायेगा। यह उक्त जानकारी प्रमोद सैनी दादा माली ने दी। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...