पूणियां – पूर्णियाँ टीओपी थाना क्षेत्र के मंझली चौक के पास तेज रफ्तार बस की ठोकर से 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। समाचार लिखते समय तक मृतक  की पहचान नहीं हुई घटना के संबंधति प्रियदर्शीयों के मुताबिक पूर्णिया से धमदाहा की ओर से जा रही बस मुद्रिका ट्रैवल्स अरगरा चौक पर साइकिल सवार 15 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर लगने से लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों  के द्वारा घटना की जानकारी टीओपी थाना पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते  ही टी ओ पी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट – विपुल कुमार, updated by gaurav gupta

loading...