चंदौली – मंत्री अनिल राजभर ने किया ऐलान शहीद रमेश यादव के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
चंदौली पुलवामा में गुरुवार को शहीद हुए वाराणसी जनपद के लाल रमेश यादव के घर देर रात 8:00 बजे सूचना आई उसके बाद पूरा गांव और आसपास के गांव के लोग भी शहीद के गांव पहुंचने शुरू हो गए कोई भी हुक्मरान और जनप्रतिनिधि उनके घर नहीं गए शुक्रवार को शुरू सुबह करीब 10:00 बजे राज्य मंत्री अनिल राजभर शहीद के घर पहुंचा और परिजनों को ढांढस बंधाया इस दौरान उन्होंने शहीद रमेश यादव के भाई को सरकारी नौकरी दी जाने का भी ऐलान किया साथ ही राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली ₹1000000 की प्रारंभिक मदद राशि का भी ऐलान किया शहीद रमेश यादव के घर पहुंच राज्य मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पुलवामा में जो भी हुआ कायरता का नमूना है हमने अपने देश के 42 सपूत खोए हैं और अपने गांव का बेटा रमेश खोया है हमें उसकी शहादत पर गर्व भी है और दर्द भी है राज्य मंत्री ने कहा कि सभी की आंखें नम है लेकिन उस पिता के जज्बे को मेरा सलाम जिसने मुझसे कहा कि मैं अपना दूसरा बेटा भी सेना में भेजना चाहता हूं देश की रक्षा के लिए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है और सैनिक कल्याण विभाग मेरे ही पास है इसलिए मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम शहीद के दूसरे भाई को उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी देंगे मुख्यमंत्री जी ने हमसे कहा है कि शहीद के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी और जितना भी होगा सरकार करेगी उन्होंने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 तारीख को वाराणसी दौरे के दौरान हम सभी बैठ कर बात करेंगे इसके उत्तर प्रदेश के सभी जवानों के साथ हम खड़े हैं इसके अलावा जो सरकारी मदद है वह हम करेंगे उन्होंने कहा कि जान की कीमत पैसे से नहीं होनी चाहिए वहीं देर से आने पर कहा कि मैं था ही नहीं प्रयागराज में था वहां से आया हूं जल्द ही हमारे शहीद का शव यहां लाया जाएगा
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश

loading...