मुरलीगंज/मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) – लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में एमसीसी टीम के द्वारा मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निजी स्कूलों, कंपनियों आदि द्वारा लगाये गये बैनर एवं पोस्टरों को सरकारी जगहों पर से हटवाया गया। एमसीसी टीम में शामिल बीडीओ ललन कुमार चौधरी एवं मुरलीगंज थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार अपने दल बल के साथ 71 विधानसभा एवं 73 लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मीरगंज चौक, बलुआहा घाट समेत जीतापुर चौक के अलावा सहित अन्य जगहों से सरकारी बोर्ड तथा वृक्षों पर जहां-तहां लगाए गए बैनर व पोस्टर को हटवाया। वही बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया इस दौरान पीडी एक्ट के तहत संबंधित सात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। जिसमें किरण पब्लिक स्कूल, मुस्कान आरके एक्स्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप, आनंद मार्ग स्कूल, एमएसएम हास्पीटल के डाक्टर राजकिशोर सिंह, चंद्र दरबार मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, जाप नेता गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो, प्रज्ञा हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालक सभी राजनीतिक एवं सामाजिक पार्टी विधिवत करें।updated by gaurav gupta

loading...