पटना– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में पथ निर्माण की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री के समक्ष योजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री द्वारा10 जनवरी 2019,16 जनवरी 2019 एवं 17 जनवरी 2019 को बख्तियारपुर- मोकामा 4 लेन पथ,राजेंद्र सेतु के समानान्तर नया 6 लेन गंगा ब्रिज, सिमरिया-खगड़िया 4 लेन पथ, मुंगेर घाट-खगड़िया रोड सह ब्रिज,सुल्तानगंज से अगुवानीघाट पुल,गंडक नदी पर निर्माणाधीन बंगराघाट पुल, सत्तर घाट पुल, बेतिया-गोपालगंज पुल, स्टेट हाईवे-95 एवं इन्डो-नेपाल बॉर्डर सड़क का एरियल सर्वेक्षण किया गया था।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बख्तियारपुर-मोकामा 4 लेन का काम जल्द से जल्द शुरु करें, जिलाधिकारी को भूमि अधिग्रहण संबंधी समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देष दिया।पंडारक से बख्तियारपुर तक तत्काल कार्य प्रारंभ करने का निर्देष दिया गया एवं राजेंद्र सेतु के समानान्तर नया 6 लेन गंगा ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने और पहुंच पथ को ठीक करने को कहा गया।बेगूसराय जिले में भू-अर्जन की समस्या का हल करते हुये जिन परिवारों को विस्थापित किया जा रहा है उन्हें संरचना के बदले मुआवजा देने को कहा गया और प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने पर विचार किया जायेगा और उन्होंने कहा कि सिमरिया घाट धार्मिक दृष्टिकोण से राज्य का एक महत्वपूर्ण स्थल है उसे भी बेहतर एवं सुविधायुक्त बनाया जाए। बैठक में मुंगेर घाट-खगड़िया रोड सह ब्रिज के पहुंच पथ के निर्माण कार्य को भी तेज करने को कहा गया।मुॅगेर घाट रेल ब्रिज में टोपो लैंड पर रह रहे परिवारों की अर्जनाधीन भूमि को विधि सम्मत मुआवजा देने की बात कही गयी। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता, updated by gaurav gupta

loading...