मधेपुरा – बिहार के वेब पोर्टल न्यूज कोसी टाइम्स बीते 07 जुलाई को अपना चौथा वर्षगांठ पूरा किया. इस अवसर पर मधेपुरा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जाने माने प्रसिद्ध प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों से लेकर शिक्षाविद अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कुलपति, नेता, अभिनेता, भोजपुरी गायक समेत कई प्रमुख हस्तियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. दो दिनों तक होने वाला कोसी टाइम्स कॉन्क्लेव समारोह 2018 ने दर्शकों का दिल जीत लिया. मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद पूरे दो दिनों तक इस समारोह के दौरान रंग बिरंगी प्रस्तुति की गई. एकतरफ प्रस्तुति में शिक्षाविद प्रेमियों के साथ शिक्षा व्यवस्था पर डिबेट के कार्यक्रम की लोगों लोगों ने भरपूर सराहना की, तो वहीं नाटक, नृत्य आदि प्रस्तुति की भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह का भी दौर चला. जिसमें कोसी टाइम्स के लिए समर्पित भावना से कार्य कर रहे पत्रकारों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण आगंतुकों को भी कोसी टाइम्स के प्रतीक चिन्ह को देकर सम्मानित किया गया|इस फेहरिस्त में पूर्णियां जिला अंतर्गत धमदाहा अनुमंडल के राकेश अनंत कन्हैया एवं सरसी से प्रफुल्ल कुमार सिंह (अनुभवी आँखे न्यूज) को मधेपुरा के हिंदुस्तान ब्यूरो चीफ डॉ. अमिताभ कुमार और पूर्णिया के शाहनवाज आलम को जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी द्वारा सम्मानित किया गया.पूर्णिया की हीं प्रिया सिन्हा को पेंटिंग के लिए उत्कृष्टता सम्मान दिया गया।

सम्मानित किए जाने को लेकर दोनों पत्रकारों ने कोशी टाइम्स के सम्पादक स्ट्राइवर प्रशांत एवं उप सम्पादक संजय कुमार सुमन का आभार व्यक्त किया.इस मौके पर शाहनवाज आलम को कोसी टाइम्स का उप सम्पादक बनाये जाने की घोषणा खुले मंच से किया गया,

ज्ञात हो कि आजकल की इस भगदौड़ भरी जिन्दगी में लोग हर चीज बस शॉर्टकट सोचते हैं. जिसका सीधा फायदा कोशी टाइम्स को मिल रहा है. लोगों के पास समय के अभाव के चलते वे अखबारों को अपना समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में एंड्रॉयड मोबाइल पर चलने वाले वेब पोर्टल न्यूज को पाठक अपनी ओर खींचने में कारगर साबित हो रहे हैं|रिपोर्ट – अमर सिंह updated gaurav gupta

loading...