समस्तीपुर(संवावदाता गोपाल प्रसाद) – प्रखंड के केवस निजामत स्थित पंचायत राजद कार्यालय से “प्रतिरोध मार्च ” निकाला गया जो बिभिन्न मार्ग होते हुए मोरदीवा हॉस्पिटल चौक के पास पहुंच कर “प्रतिरोध -सभा ” में तब्दील हों गया l अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव और संचालन राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया l अपने उदगार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की सरकार बिना तैयारी के इस नोटबंदी के मैदान में कूद पड़ी। आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई । सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिएअर्थव्यवस्था को ठ्ठप किया और असली कालेधन पर कुछ नहीं किया है। गरीब, मजदूर, किसान परेशान हों गए l उनके घर में चूल्हा नहीं जला। सब्जीवाले और किसान के पास सब्जियां सड़ गईं । सरकार ने ऐसा क्यों किया इसका सही जवाब देना चाहिए। नोटबंदी के कारण 104 लोगों की मौत हो गई l जब जाली नोट नहीं, कालाधन वापस नहीं आया. भ्रष्टाचार और आतंकवाद नहीं रुका तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?
सरकार के कदम से मंदी आया। रोज़गार, उत्पादन, खपत और निवेश सब में कमी आयी। गरीब आदमी की परेशानी और बढी। पैसे की किल्लत पैदा हुई और अर्थव्यवस्था को धक्का लगा ।
नोटबंदी के बाद जीडीपी बेहद कम हों गयी क्योंकि बाज़ार में नकदी की भारी कमी थी। कारोबार, काम-धंधे और कल-कारखाने की हालत खस्ता हुई, नौकरी गई, और लाखो लोग बेरोजगार हों गए l
राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की मोदी सरकार का यह कदम अविवेकपूर्ण , तानाशाही व जनविरोधी तथा अघोषित आपातकाल की पर्याय था l इतिहास मोदी सरकार के हिटलरशाही रवैये के लिए कभी माफ नहीं करेगा l
कार्यक्रम को उपरोक्त लोगो के अलावे राजद जिला सचिव राकेश कुमार यादव , राजद प्रखंड महासचिव विधा भूषण यादव , प्रखंड उपाध्यक्ष जयलाल राय, राजद नेता जगदीश राय, अरविन्द राय, रामजापित महतो , पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पैक्स अध्यक्ष, शिव शम्भू, मुखिया राजीव कुमार राय, राजद नेता मोहम्मद जिया खान , राकेश कुशवाहा , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , दिलीप राय, मनोज कुमार राय, संदीप कुमार ,मुखिया जागेश्वर बैठा , पूर्व मुखिया अरविन्द पांडेय , राजद नेता ओमप्रकाश यादव , मोहम्मद आसिफ एकबाल, मोहम्मद वशीर अहमद , मनोज कुमार राय, कृष्ण कुमार , नवीन कुमार , मोo ￰मिस्टर खान , मोo चांद, मोo फैज खान, मोo हीरो, तौसीफ खान , जाहिद खान , शहंशाह खान , धीरज गिरी , आकिब खान आदि ने भी सम्बोधित किया |updated by gaurav gupta

loading...