बिहार :- लगातार सड़को पर बढ़ते घटनाओ से लोगो की जाने जा रही है , जो की एक गंभीर मुद्दा है , भारत में ऐन एच पर हो रहे दुर्घटना से कई लोगो की जान जाती है , कटिहार जिले के कुरसेला में एन एच 31 पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाईक सवार सहित आठ लोगों को मौके पर कुचला, मौके पर एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी, जबकि सात जख्मी में तीन की हालत नाजुक बनी है, जिन्हे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उनका इलाज किया जा रहा है , घटना गुरूवार दोपहर बारह बजे की है। अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...