गया – शहर के गया नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय संजय नगर में व्याप्त स्कूली समस्याए दो अलग-अलग जगहों पर मीडिया द्वारा औचक निरीक्षण स्कूलो में अनेको समस्याएं पाई गई,
संजय नगर प्राथमिक विद्यालय में क्षतिग्रस्त भवन एवं पेय जल की समस्याए पेय जल कनेक्शन होने के कारण मोहल्ले वासियों को एतराज इसके उपरांत बिजली बोर्ड का तार तोड़ देना कक्षा एक से लेकर पांचवी तक छात्राओ की उपस्थिति विद्यालय साम्जीत होने के कारण सभी क्लास की पढाइ एक ही कमरों में की जाती है विद्यालय के बगल में चापाकल होने के बावजुद भी वह खराब पड़ा हुया है इस पर जनता और प्रतिनिधि का कोई आवाज नही उठती है उल्टे स्कूल के कर्मचारियो को ही परेशानी का सामना करना पडता है विद्यालय के आसपास के नजदीकी क्षेत्रो में शराब का धन्धा जोरो से चल रहा है इसके बावजूद भी शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पढाइ में कोई कमी नही आने देते यही समस्या मानपुर के दुर्गा मंदिर स्थीत मानपुर मध्य विद्यालय में पायी गयी विद्यालय भूमि हीन होने के कारण सभी छात्ररायों को एक ही हौल में पढ़ाई कराते नजर आये उसके और अंत में भवन जर जर स्थित में है कभी भी आकस्मिक घटना घट सकती जै दोनो प्रधान अध्यापक ने विद्यालय के विकास के लिए अनेको बार गुहार लगायी किन्तु पदाधिकारी कुंभ की निंदा में सोए हुए है । रिपोर्ट – धीरज गुप्ता,राजेश कुमार मिश्र, updated by gaurav gupta