बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के स्थानीय गाँधी मैदान स्थित इस्कॉन मंदिर में 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 25 अगस्त को श्रील प्रभुपाद जयंती मनाया जारहा हैं कार्यक्रम हेतु विशाल पंडाल भी बनाया गया है एवं मंदिर रंग विरंग लाइट से सजाया हुआ है औरआकर्षक झांकियां भी बना हुआ है इसकी जानकारी देते हुए इस्कॉन मंदिर के प्रवन्धक जगदीश श्याम दास जी ने आज बताया की 24 अगस्त को सुबह 4:30 बजे मंगल आरती,7:30 बजे दर्शन आरती और गुरु पूजा रहेगा सुबह 8 बजे श्रीमद भागवतम के ऊपर कथा होगी और दिन भर हरी कीर्तन और प्रसाद वितरण जारी रहेगा एवं शाम 6 बजे आरती, इस्कॉन गर्ल्स फोरम द्वारा नृत्य तथा नाटिका,इस्कॉन युथ फोरम द्वारा ड्रामा,मंदिर ब्रह्मचारियों द्वारा स्लोका अंताक्षरी रहेगा और रात 11 बजे से भगवान जी का महा अभिषेक शुरू होगा फिर रात 12 बजे मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी है रात एक बजे सबको अभिषेक प्रसाद वितरण होगा एवं 25 तारीख इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी का व्यासपूजा और नन्द उत्सव है फिर10 बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम में वैष्णव भजन ,श्रील प्रभुपाद महिमा बर्णन,आरती तथा भोग अर्पण रहेगा एवं उपरांत सबको प्रसाद वितरण किया जायेगा एवंमंदिर प्रबन्धक ने सभी गया वासियों को उत्सव में शामिल होने के लिए अपिल की है। updated by gaurav gupta

loading...