छातापुर(सुपौल)- बीते एक सप्ताह से छातापुर के जीवछपुर पंचायत में आधा दर्जन की संख्या में जंगली बंदर घुस कर लोगों को परेशान कर रहे है। बंदरों द्वारा लोगों के कच्ची घरों समेत फसलों को क्षति पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नही अब तक कई लोगों को बंदर ने दांत काटकर जख्मी भी कर दिया है। जिसको लेकर पंचायत वासी बंदर के आतंक से भयाकुल है। गुरुवार को भी सहनी टोला निवासी संजय सहनी के 6 महीने के पुत्र दिलखुश कुमार को बंदर ने नाखून गड़ाकर घायल कर दिया। दिलखुश की माँ राधा देवी ने बताया कि सुबह में साढ़े आठ बजे के लगभग जब वह अपने घर के बरामदे पर लगे झूले में अपने 6 महीने के बेटे को सुलाकर घर के अंदर उनके लिए खिलोना लाने गया था। इसी दौरान बंदर ने उनके बेटे पर प्रहार कर दिया। लेकिन बच्चे के रोने के आवाज सुनकर जैसे ही वह दौड़कर झूला के पास पहुंची तो बंदर भाग रहा था। लेकिन उनके बेटे के चेहरे को बंदर ने नाखून से नोचकर घायल कर दिया था। तब उन्होंने शोर शराबा कर लोगों को बुलाया । इसके बाद उन्होंने अपने बच्चे को इलाज के लिए पीएचसी में लायी। जहां डॉ. ललन ठाकुर द्वारा उनका इलाज किया गया। वही तुलाचंद कुमार ने बताया कि उनके गांव के कई लोगों के कच्ची घरों को बंदर ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि बंदर 6 की संख्या में झुंड बनाकर निकलते है। जिसको लेकर लोग भी उनसे डर जाते है। उन्होंने कहा कि बंदर के उत्पात की जानकारी बीरपुर वन विभाग के अधिकारी को दी गयी लेकिन उनके द्वारा अब तक जीवछपुर पहुंचकर बंदरों को नही पकड़ा गया है। उधर, सुलोचना देवी, माया देवी, कल्पना देवी आदि ने भी बंदर के उत्पात से किसान के फल और सब्जी को क्षति पहुंचने बाकी बात कही है। उन्होंने बताया कि बंदर सबसे ज्यादा उत्पात रात के समय मे खेत खलियान में मचाता है। इधर, पीएचसी में भी डॉक्टर द्वारा अब तक कई लोगों को बंदर के काटने की बात कही गयी है। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...