मऊरानीपुर(झाँसी) – सोनाली मिश्रा पत्नी धीरेन्द्र कुमार तिवारी पुत्री अनिल कुमार मिश्रा निवासी महाराणा प्रताप नगर नईबस्ती ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि धीरेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र कामता प्रसाद (पति), कामता प्रसाद पुत्र अज्ञात (ससुर), निर्मला देवी पत्नी कामता प्रसाद (सास) निवासी आजाद नगर कालकुँआ बबेरु रोड पार्वती स्मारक गेट के अन्दर बाँदा उससे अतिरिक्त तीन लाख की माँग कर रहे है। मायके पक्ष के द्वारा इन लोगों की अत्यधिक दहेज की माँग पूर्ण न कर पाने पर उसे ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताडित भी किया जा रहा है। वही पति द्वारा आप्राकृतिक मैथुन व अमानवीय सम्बन्ध भी बनाने से है। ससुराल पक्ष के लोग उसे गाली गलौच करते हुये मारपीट भी कर रहे है। इतना ही नही जान से मारने की धमकी एवं कू्ररता पूर्ण उत्पीडन भी कर रहे है। प्रार्थिनी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 498 ए, 323, 504, 506, 377 आईपीसी व 3/4 डी पी एक्ट के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...