देवघर झारखंड – देवघर जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के देवघर के समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया,

मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व पुर्व झारखंड विधानसभा स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा की थाना जसीडीह के मौजा बदलाडीह इंडियन आॅयल कारपोरेशन के पदाधिकारी एवं बिचौलियों की मिलीभगत से गरीब आदिवासियों की जमीन पर जिस तरह कब्जा किया जा रहा है, जिस तरह काॅरपोरेशन के द्वारा आदिवासियों कि

जमीन को जबरन तरीके से घेराबंदी कि जा रही उसे देवघर जिला प्रशासन के द्वारा अविलंब रोक लगाया जाए, आगे कहा कि वर्तमान में आदिवासियों के घरों को तोड़ने कि साजिश रची जा रही है, जब कि गरीब आदिवासियों को अभी तक जिला प्रशासन द्वारा उस जमीन का अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है, जब गरीब आदिवासी भाई बहन प्राधिकारियों के पास अपनी बातों को उठाने के लिए जाते हैं, तो जिला प्रशासन द्वारा आदिवासियों पर लाठी बरसाया जाता है, जिसका झारखंड मुक्ति मोर्चा पुरजोर विरोध करती है, आगे कहा आने वाले समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों के हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक रधुवर सरकार के तानाशाह का विरोध करेगी, आगे कहा की झारखंड कि जनता आने वाले समय में ऐसी तानाशाही सरकार को झारखंड से छत्तीसगढ़ भेजने का काम झारखंड कि जनता करेगी, मौके पर मौजूद झारखंड विधानसभा के पुर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, देवघर महानगर अघ्यक्ष सुरेश साह, निर्मला भारती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। देवघर झारखंड से कैमरा मेन अविनास वर्मा के साथ अजित संतोषी की रिपोर्ट updated by gaurav gupta

loading...