गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – समाहरणालय सभाकक्ष में संघ लोक सेवा आयोग 2018 बैच से गया जिले में ट्रेनिंग के लिए आए 18 प्रशिक्षु आईएएस का जिला पदाधिकारी,गया अभिषेक सिंह ने स्वागत किया एवं उन सभी से परिचय प्राप्त किया। जिसमें रोहित सिंह,अनुभव सिंह, सत्य प्रसाद,हिमांशु कौशिक, नवीन कुमार चंद्रा,भार्गव तेजा, दिग्विजय बोडके,जामिल फातेमा जेबा,राहुल शिंदे, आकांक्षा वर्मा,कोया हर्षा,आदर्श सुरभि,अभिषेक शर्मा,ऋतुराज, पूर्णा बोरा,हसरत जासमीन एवं अभिलाषा अभिनव थे।जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उन सभी को विष्णुपद मंदिर, बोधगया,जामा मस्जिद एवं बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को घूमने का सुझाव दिया, उन्होंने कहा कि यहां के जीटी रोड एवं रेलवे कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है उन्होंने सभी को मगध विश्वविद्यालय,बोधगया एवं दक्षिणी केंद्रीय विश्वविद्यालय, टिकारी की भी जानकारी दी और उन्होंने मोहड़ा प्रखंड के गहलौर में स्थित गहलौर घाटी एवं नालंदा में नालंदा विश्वविधालय एवं अन्य प्राचीन स्थलों पर घूमने का भी सुझाव दिया गया और उन्होंने गया जिला के संदर्भ में बताया कि यहां सालों भर विशिष्ट अतिथियों का आगमन लगा रहता है यहां की विधि व्यवस्था में कोई चूक न हो ऐसी पुख्ता व्यवस्था यहां कायम रखना पड़ता है उन्होंने सभी को संबोधित किया कि डाक में जितने भी चिट्टियां एवं संचिका आती है उसे त्वरित निष्पादन किया जाना चाहिए,क्योंकि वे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसके उपरांत उन्होंने भारत एवं राज्य सरकार द्वारा चल रही कल्याणकारी योजनाओं की भी बारी बारी से जानकारी दी, साथ ही जीविका के दीदियों की समूह के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि बिहार में जीविका की दीदियों की प्रमुख भूमिका है उन्होंने भारत सरकार द्वारा आयोजित *आपका प्रशासन आपके द्वार* कार्यक्रम की भी जानकारी दी। साथ ही हेल्थ एवं न्यूट्रिशन, गया जिला में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को प्रोत्साहन करने की भी जानकारी दी गई।गया जिला में अनुसूचित जनजाति काफी अधिक पाए जाते हैं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी विभागों द्वारा अपनी पुस्तक एवं पम्पलेट का वितरण किया गया, जिसमें योजनाओं के विस्तृत जानकारी थी इस अवसर पर जिला के प्रशिक्षु आईएएस योगेश सागर,अपर समाहर्ता विभागीय जांच मो० बलागउद्दीन,विशेष कार्य पदाधिकारी,समाहर्ता के गोपनीय शाखा रवि शंकर शर्मा,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक,डीआरडीए श्री संतोष कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...