छातापुर(सुपौल) – थाना क्षेत्र के सूर्यापुर पंचायत स्थित हाईस्कूल चौक निवासी अनिल चौधरी के दरवाजे पर से अज्ञात चोर ने टेलर सहित ट्रेक्टर की चोरी शनिवार की रात में कर ली गयी । इस घटना के विरोध में पीड़ित समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जानकारी अनुसार शानिवार की सात बजे शाम में पीड़ित श्री चौधरी के चालक द्वारा पावर टेक ट्रैक्टर को दरवाजे पर खड़ा किया था । जिसे चोरों ने बड़े ही बारीकी ढंग से कोरी कर ली | बताया जाता है कि घटना स्थल पर पीड़ित की दो ट्रैक्टर खड़ी थी | जिसमे चोरी गयी पावर टेक के साथ महिंद्रा डी आय 255 भी खड़ी थी । गृहस्वामी ने बताया कि दोनों गाड़ी के चालक कार्य समाप्त होने के बाद अपने निजी बाइक से अपने घर चला गया था । बताया गया बताया कि सुबह चार बजे ट्रैक्टर से समान लाने के लिए सुपौल जाना था। लेकिन अहले सुबह ही ट्रैक्टर की किसी ने चोरी कर ली । पीड़ित ने बताया कि लगभग दो बजे रात में जब वह जगे तो ट्रैक्टर दरवाजे पर ही लगा हुआ देखा था । दो बजे बाद जब फिर से सोने चले गये तब जाकर दो से चार बजे के बीच अज्ञात चोर ने महिंद्रा ट्रेक्टर को छोड़ कर पावर टेक ट्रैक्टर जो पांच माह पूर्व खरीद की गई थी, उनकी चोरी कर ली। पीड़ित अनिल ने बताया कि चोरी गयी ट्रैक्टर में नम्बर भी नही लगी थी । उसे चोरों ने गायब कर दिया है। स्थानिय लोगो का कहना है कि बीते सोमवार विश्कर्मा पूजा के दिन बगल के ही मिठ्ठू चौधरी की सुपर स्पलेंडर बाइक BR 50 C 7452 की चोरी हुई थी| जिसका लिखित जानकारी थाना को देकर केस भी किया गया था । लेकिन उक्त घटना का उद्द्भेदन अब तक पुलिस द्वारा नहीं किया गया | इसी बातों को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रतापगंज छातापुर पथ को सुर्यापुर हाई स्कुल के समीप साढ़े सात बजे से ही टायर जला कर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर अपने आक्रोश का इजहार करने लगे । इस दौरान आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाप जमकर नारे बजी भी किया | सड़क जाम की सूचना मिलते ही छातापुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना पर पहुँचकर उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया | लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की एक भी नहीं सुनी | लोगों का कहना था कि इन दिनों चोरी की घटना में वृद्धि हो गयी है | लेकिन इस मामलें में पुलिस कुछ नहीं कर रही है | बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहुँचने पर लोगों को समझा बुझाकर थानाध्यक्ष ने हर हाल में घटना का उद्भेदन जल्द करने का आश्वासन दिया | थानाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर 7 घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ | इसके बाद दोनों भागों में फंसी वाहन चालकों ने राहत की सांस ली | इधर पुलिस समीप के एक मेडिकल में लगे सीसीटीवी केमरा के फूटेज को खगालने में जुटे | इसके तहत चोरी की घटना से जुड़े कई तथ्य सामने आये इनके आधार पर पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है | रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav

loading...