समस्तीपुर ब्रेकिंग न्यूज़- समस्तीपुर राजद के पूर्व प्रांतीय नेता व पूर्व जिला परिषद रघुवर राय को आज सुबह दिनांक 24.1 .2019 गुरुवार को अपराधियों ने सुबह 8:30 पर लगभग कल्याणपुर स्थित भट्टी चौक के निकट उनके ही घर पर जाकर उन्हें आवाज दे बाहर बुलाया और उन पर गोलियां दाग दी रघुवर राय वहीं पर ढेर हो जमीन पर गिर गए सूत्रों ने बताया कि जैसे ही गोलियां की आवाज सुनाई पड़ी वैसे ही उनके परिवार के लोग बाहर निकले तब तक के उनकी हालत गंभीर हो गई उन्हें घायल अवस्था में इलाज हेतु डीएमसीएच ले जाया गया, इस सूचना की जानकारी उनके गांव भट्टी चौक पर फैल गई लोग ने आक्रोशित होकर गांव की सड़कों को भी बाधित कर दिया वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना को लेकर उनके परिवार के सदस्यों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की जानकारी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि अपराधी गोली मारकर फरार हो गए वहीं इस घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है वहीं इस घटना को लेकर नेताओं ने दुख व्यक्त किया है एवं इस तरह हो रही घटना को लेकर समस्तीपुर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ,पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है । सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार रघुवर राय की स्थिति काफी ही गंभीर है वहीं समाचार प्रेषण तक पुलिस के द्वारा उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई है वही आपको बता दे जहां एक तरफ समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में कर्पूरी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार का कार्यक्रम है वही जिले के अंदर में अपराधियों द्वारा इस तरह बेखौफ होकर घटना को अंजाम देना पुलिस के लिए भी एक चुनौती खड़ा कर रहा है। रिपोर्ट – गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta

loading...