गाजियाबाद
घर से मोबाइल चोरी कर भाग रहे शख्स को पकड़ने के लिए एक महिला बहादुरी दिखाते हुए उससे भिड़ गई। इस दौरान आरोपी ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, मामला मसूरी के यासीनगढ़ी का है। वहां दिलशाद नाम के शख्स के घर में चोर घुसा था, जिसे उनकी पत्नी समिना ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हमला करके फरार हो गया।

दिलशाद गुरुवार रात घर में सो रहे थे। उनकी पत्नी समिना (30) भी कमरे में सो रहीं थीं। आरोप है कि इस बीच उनके घर के पास में ही रहने वाला एक युवक दिलशाद उनके घर में घुसा और मोबाइल चोरी कर जाने लगा। अचानक दिलशाद की आंख खुली और उन्होंने देख लिया। इसके बाद उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह उनकी पकड़ से छूट कर भागने लगा। इस बीच समिना पति की मदद के लिए आगे आईं और आरोपी को पकड़ लिया। खुद को बचाने के लिए आरोपी ने समिना के सिर व चेहरे पर चाकू से कई वार किए और वहां से भाग गया।

जख्मी महिला को घायल हालत में गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मसूरी थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पति की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में मामला झगड़े का लग रहा है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
थम नहीं रहीं चोरी की वारदात
इस मामले में भले ही पुलिस लीपापोती करने में जुटी हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही हैं। 2018 में जारी हुए आकंडों को देखे तो सिर्फ मई में ही 269 चोरी हो चुकी हैं। रिपोर्टर प्रिंस जायसवाल

loading...