गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी मैदान गया में आयोजित चुनाव चौपाल का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, एच आर श्रीनिवास के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया एवं इस अवसर पर उन्होंने 5 नए मतदाताओं मोहित,सन्नी सौरभ,चांदनी,सबा खातून,रानी प्रवीण और नुरैन फातिमा को मतदाता फोटो पहचान पत्र यानी इपिक अपने कर कमलों से प्रदान किया और इस अवसर पर चुनाव चौपाल के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में महिला मतदाता की संख्या निर्वाचक सूची में बढ़ी है उन्होंने सभी महिला मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है उन्होंने नए वोटर को भी कहा कि 5 साल पर मताधिकार का एक बार मौका मिलता है इसलिए मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि नामांकन तिथि तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सुविधा दी गई है और उन्होंने कहा कि इस बार ईवीएम के साथ वीवीपैट भी है जिससे आप स्पष्ट होंगे कि जिस अभ्यार्थी को वोट दिए हैं उन्हीं को वोट पड़ा है उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि शांतिपूर्ण,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भी सभी प्रकार की व्यवस्था कराई जा रही है और मतदान केंद्रों पर जो आवश्यक सुविधा है वह प्रदान की जा रही है उन्होंने पुनः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अपील की है कि भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और उन्होंने स्वीप के तहत चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी तथा मीडिया के द्वारा व्यापक कवरेज के लिए भी उनकी सराहना की तथा भाग लेने वाले सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जनसंपर्क सह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया और इस अवसर पर सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर,नगर आयुक्त कंचन कपूर,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सूरज कुमार सिन्हा उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...