क्या भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी ? आपको बता दें कि एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी ही आशंका ज़ाहिर की है एसबीआई ने अपनी इकोफ्लैश रिपोर्ट में कहा कि 8 दिसंबर 2017 तक 15,78,700 करोड़ रुपये मूल्य के ऊंचे मूल्‍यवर्ग वाले नोटों की छपाई की है. रिपोर्ट की मानें तो इनमें से 2,46,300 करोड़ रुपये के मूल्य के नोटों की आपूर्ति बाजार में नहीं की गई है.एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा है कि या तो केंद्रीय बैंक ऊंचे मूल्यवर्ग वाले नोटों की छपाई बंद कर सकता है या फिर वह प्रिंटेड नोट की आपूर्ति चलन में बंद कर सकता है.एसबीआई ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में लोकसभा में सरकार की तरफ से पेश किए गए आंकड़े और आरबीआई की एनुअल रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि मार्च, 2017 तक छोटी मुद्रा की वैल्यू 3,50,100 करोड़ रुपये थी.एसबीआई ने कहा है कि अगर 8 दिसंबर तक छोटी मूल्यवर्ग वाले नोटों की वैल्यू अलग कर दी जाए, तो ऐसे में इस तारीख तक बड़े मूल्यवर्ग वाले नोटों की वैल्यू 13,32,400 करोड़ थी.रिपोर्ट में बताया गया है कि आरबीआई ने 8 दिसंबर तक 500 रुपये के 1695.7 करोड़ नोट छापे हैं. वहीं, उसने इस तारीख तक 2000 रुपये के 365.4 करोड़ नोट छापे हैं वित्त मंत्रालय की तरफ से लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी कुल वैल्यू 15,78,700 करोड़ रुपये रही है.एसबीआई की ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्‍या कांति घोष ने कहा कि इन आंकड़ों से ऐसा लगता है कि है कि केंद्रीय बैंक ने 2643 अरब रुपये मूल्‍य (15,787 अरब रुपए – 13,324 अरब रुपए) के बड़े नोटों को छापा तो है, लेक‍िन उन्हें सर्कुलेशन में नहीं भेजा गया है.

फिलहाल यह मानना सुरक्ष‍ित है कि इस दौरान आरबीआई ने 2,643 अरब रुपए के छोटे मूल्‍य के नोट, जिसमें 50 और 200 रुपये के नोट शामिल हैं, छाप लिये हैं .

एक तर्कसंगत परिणाम के तौर पर यह कहा जा सकता है कि 2000 रुपये के नोटों की वजह से लेनदेन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में हो सकता है कि आरबीआई ने लिक्वि‍डिटी की स्थ‍िति बनाए रखने के लिए शुरुआत में बड़े नोटों की काफी मात्रा में छपाई की. लेक‍िन कुछ वक्त बाद हो सकता है कि उसने बड़े नोटों की या तो छपाई रोक दी हो या फिर उसने छोटे नोटों की छपाई तेज कर दी हो.

इन आंकड़ों से ऐसा लगता है कि सर्कुलेशन में छोटे नोटों की हिस्सेदारी 35 फीसदी तक पहुंच गई होगी. पिछले साल मोदी सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. उस वक्त चलन में कुल मुद्रा में इन दोनों नोटों की हिस्सेदारी 86-87 फीसदी थी.

loading...