कटिहार- पर्यवरण दिवस के मौके पर कुशल युवा केन्द्र बरारी में केंद्र समन्वयक रविकान्त चौरसिया के नेतृत्व में पौधारोपन करते हुए ।
बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत बरारी ब्लॉक में कुशल युवा केन्द्र बरारी हिंदुस्तान लैटेक्स द्वारा संचालित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र ,छात्राओं ने केंद्र के सामने पौधारोपण किया ।

इस मौके पर चौरसिया ने कहा आज हम सभी युवाओ को प्रकृति की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है ।
पेड़ पौधे लगाने से हमारा वातावरण हमेशा हरा भरा रहता है और हमारे मानव जीवन को जीने के लिए पौधों से सांसे मिलती है ।
सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम
सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा आइए आज ही अपने नाम का एक पौधा लगाए और आने वाले कल को खूबसूरत बनाए ।
पर्यवरण सभी भौतिक ,रासायनिक एवं जैविक कारको की कुल इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा परतांत्रिक आवादी की प्रभावित करते है था उनके रूप जीवन और जीवित को तय करते है ।

इस मौके पर लर्निंग फैसिलेटेटर प्रियेता कुमारी ने बताई आज हमारे जीवन मे पर्यावरण समस्याओं जैसे प्रदूषण ,जलवायु परिवर्तन इत्यादि हमारे जीवनशैली के बारे में पुर्नविचार के लिए प्रेरित कर रही है और अब पर्यावरण संरक्षण और पर्यवरण प्रबंधन की आवश्यकता महत्वपूर्ण है ।

इस मौके पर लर्निंग फेसिलिटेटर रोहित शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा , कानु प्रिया , कोमल कुमारी ,अजय कुमार ,अमनदीप कौर , कृति कुमार ,कोमल कुमारी ,अमीषा कुमारी समेत दर्जनों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थी ।;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;; REPORT BY GOURAV GUPTA

loading...