(उत्तर प्रदेश ) जिला सहारनपुर
*कस्बा छुटमलपुर*के गांव रसुलपुर कला मे *वालीवाल से उभरेगी नयी प्रतिभाएं*

रसुलपुर कला गांव में शिव क्लब वालीबाल प्रतियोगिता के संस्करण 42 के उद्घाटन मे पहुंचे रागिब अली जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वाली वाल हमारे युवाओं की रूची बनती जा रही है जिससे प्रतिभाओं को अपने आप को निखारने का बेहद अच्छा अवसर मिलेगा सर्वप्रथम फीता काटकर रागिब अली व प्रधान ध्यान सिंह जी कालेवाला ने संयुक्त रूप से वाली वाल का उद्घाटन किया पहली गेंद उछालकर खेल की शुरूआत की इस अवसर पर कमेटी के सदस्य वकील. लुकमान मुखिया, मोन्टी सैनी, रोहित सैनी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बरकत अली, अलीशेर, अनुराग कम्बोज समते सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट ÷ चीफ क्राईम रिपोर्टर नीटूसैनी

loading...