मधेपुरा(संवावदाता चंचल कुमार) – जिले के मुरलीगंज प्रखंड में एनएच 107 पर आज सुबह 9:00 बजे एक मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पम्पल कुमार पिता धनिक लाल यादव तिनकोनमा वार्ड नंबर 14 आज सबेला से अपने घर वापस तिनकोनमा वापस आ रहे थे। इसी क्रम में पावर हाउस से थोडा आगे एनएच 107 के बड़े गड्ढे के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम में गड्ढे में मोटरसाइकिल के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आए दिन सड़क पर बने गड्ढे कोई न कोई दुर्घटना को आमंत्रण देती रहती है।लेकिन कार्य के नाम पर मात्र समय अवधि बढ़ रही है ।updated by gaurav gupta

loading...