मऊरानीपुर (झाँसी)- नगर के माँ काली के मन्दिर टीकमगढ बस स्टैण्ड पर छोटे माली के मकान में आज सत्तमी के दिन माँ काली का हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन्मदिन केक काटकर मनाया जायेगा। केक कटने के पश्चात् माँ के भक्त अपने- अपने कष्टों के लिये माँ के सामने अपने कष्टों को रखेगें और अपने कष्टों को दूर करायेगें। इसी के साथ भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा। यह उक्त जानकारी प्रमोद कुमार सैनी ने दी। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...