समस्तीपुर– लोकतांत्रिक दल युवा की बैठक समस्तीपुर शहर के आर .एस.बी इंटर कॉलेज के सामने मार्केट कंपलेक्स में रविवार दिनांक 25.11 .2018 को होगी , इस बैठक की जानकारी देते हुए पप्पू सिंह कुशवाहा युवा जिला अध्यक्ष समस्तीपुर लोकतांत्रिक जनता दल समस्तीपुर ने प्रेस को बताया उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिहार प्रदेश के एल. जे .डी प्रमंडल प्रभारी गौरव लाल भी इस बैठक में पहुंचेंगे जहां वह तमाम युवा कार्यकर्ता लोकतांत्रिक जनता दल समस्तीपुर को संबोधित करेंगे इस बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर आपसी विचार-विमर्श भी किया जाएगा संवाददाताओं को जानकारी देते हुए पप्पू सिंह कुशवाहा युवा जिला अध्यक्ष समस्तीपुर ने इस बात की जानकारी दिया है उन्होंने कहा कि बैठक रविवार को दिन के 12 बजे दिनांक 25.11 2018 को होगी उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल समस्तीपुर पार्टी के जुड़े कार्यकर्ताओं को आने की अपील किया है| रिपोर्ट – गोपाल प्रसाद (समस्तीपुर) , updated by gaurav gupta

loading...