गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – ऑल इंडिया टीचर्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक एसोशिएशन के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने आए भारत सरकार के केन्द्रीय

स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने आल इंडिया टीचर्स फ़ेडरेशन के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ट्रिचस सभी को संबोधित किया और इसके बाद भंसाली ट्रस्ट के द्वारा आयोजित निशुल्क आंख के आपोरेशन बौद्ध गया गये जहा वहा निरक्षण किया और डाक्टर को पुरी साहयता करने का आश्वासन दिया इनके साथ बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल स्वामी, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह,अंनत कुमार मोजुद थे गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने अतिथी निवास मे गया के स्वास्थय के बारे मे चर्चा किए जिनका आशावासन दिया मंत्री ने।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रवक्ता डा राजेश चौधरी,काका,आदी लोग उपिस्थत थे।updated by gaurav gupta

loading...