बनमनखी(पूर्णियां) – अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय कल्याण छात्रावास बनमनखी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक छात्रों की समस्या पर आंदोलन आगामी आम चुनाव सहित स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर मौजूद प्रदेश साह मंत्री शशि शेखर कुमार ने बताया कि आगामी 13 14 और 15 मार्च को कटिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक का आयोजन है, जिसमें जिला संयोजक, जिला प्रमुख, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य, विभाग प्रमुख, विश्वविद्यालय संयोजक, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री एवं प्रदेश सह मंत्री अपेक्षित है। आगामी आम चुनाव के मद्देनजर जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर देशहित और समाजहित में वोट करें। नगर मंत्री कुमार गौरव ने कहा कि जीएलएम कॉलेज में विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ में निर्वाचित पदाधिकारियों के सक्रियता से स्नातक प्रथम खंड में फॉर्म भरने में अधिक परीक्षा शुल्क लिए जाने का विरोध किया गया, जिसका परिणाम हुआ कि विश्विद्यालय द्वारा तय शुल्क लिया जाने लगा। बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री कुमार गौरव ने किया।इस मौके पर नगर सह मंत्री सिकेन्द्र चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि साजन कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य मंगल कुमार, एफएसएफ प्रमुख अक्षय आनंद उर्फ आशीष, सोशल मीडिया प्रमुख अमित कुमार, कल्याण छात्रावास प्रमुख विमल कुमार, संतोष कुमार राय, मंतोष कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार राहुल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...