हरिद्वार(भगवानपुर) । *अनुभवी आंखें न्यूज़ खबर भी असर भी*
👉🏿टिबरी वाला कंपनी भगवानपुर में देर रात तक कराया जाता है औरतो और लड़कियों से कंपनी में ओवर टाइम
👉🏿यदि कोई अनहोनी रास्ते में हो जाए तो कौन होगा जिम्मेदार
👉🏿आए दिन बढ़ती अपराध की घटनाएं इसी तरह के उदाहरण है
👉🏿कंपनी पर न्यूज़ कवरेज करने गए पत्रकार को आ रहे धमकी भरे फोन
*भगवानपुर (हरिद्वार)*
इंडस्ट्रियल एरिया भगवानपुर जिला हरिद्वार में एक कंपनी में अनेकों औरतें और लड़कियां मेहनत मजदूरी करने जाती हैं और कंपनी में इनको कम मेहनताना मिलने की चर्चा  है जिस कारण इन औरतों और लड़कियों से कड़ी मेहनत कराई जाती है और  ओवर टाइम कराया जाता है और घर लौटने में इन्हें रात्रि के 10से11 बज जाते हैं। जब पत्रकार बंधु को इस बारे में पता चला तो पत्रकार इसकी कवरेज करने के लिए मौके वारदात पर पहुंचे और पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और जब कंपनी मालिक से इस बारे में पूछा गया तो वह मौन रहे । आपको बता दें कि घटनास्थल पर पहुंचते ही थानाध्यक्ष भगवानपुर को इस बाबत अवगत कराया गया तो उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।  कवरेज करने के बाद पत्रकार नीटू सैनी छुटमलपुर जैसे ही अपने आवास पर पहुंचे। और आज खबर लगते ही   उनको धमकी भरे फोन आने लगे और उन्हें खबर ना लगाने के लिए कहां जा रहा है और यदि उनके द्वारा खबर लगाई जाती है तो उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश की जा रही है ।समाज का चौथा स्तंभ अपने कार्य में बिना किसी दबाव के लगा हुआ है। आए दिन पत्रकार को सच सामने लाने पर प्रताड़ित किया जाता है ऐसे में भविष्य की पत्ररकारिता खतरे में पड़ जाएगा।   भाजपा की सरकारों ने पत्रकारों  की सुरक्षा की बात तो करती है पर हकीकत में पत्रकार कितने सुरक्षित है यह अखबार   की सुर्खियों से पता चल जाता है
*रिपोर्ट-मनोज कांबोज*
*आकाश सैनी*

loading...