गया – जिला बिहार विधान परिषद के लोकप्रिय सदस्य कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में आज गया जिला केअध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने

पूजा-अर्चना की है जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जल्द से जल्द स्वस्थ हो यही पुरे गया जिले की प्रार्थना है इसके लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की गई है वाजपेयी के स्वस्थ्य होने से संपूर्ण देश को उनका मार्गदर्शन मिलेगा और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के लिए वट वृक्ष हैं सेहत खराब होने के बावूजद अभिभावक समान’
धनराज शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के लोकप्रीय प्रधानमंत्री रहे हैं उनके नेतृत्व में संपूर्ण भारत देश का व्यापक विकास हुआ था और चारो तरफ लोग इनकी गुणगान किया करते थेहम चाहते हैं कि उनका मार्गदर्शन संपूर्ण देश के लोगों को मिले है इस अवसर पर गया जिला प्रभारी सुशील जी,महामंत्री राकेश कुमार, प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू,अनुज सिंह, और मंत्री,प्रवक्ता योगेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीकांत|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...