जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – आज जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति, सीएमआर,सहकारिता एवं राज्य खाद्य निगम की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पी.एम.जी.के. ए. वाई तथा एन.एफ.एस.ए के अंतर्गत माह मई में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) तथा पी.एच.एच हेतु आवंटन के अनुरूप

एन.एफ.एस.ए के अंतर्गत 89% का उठाव तथा पी.एम.जी.के. ए. वाई के अंतर्गत 91% उठाव हो चुका है। जिसमें सभी प्रखंडों में लगभग 80% वितरण पूर्ण हो चुका है।

जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि पीडीएस दुकानों के रद्दीकरण के लिए लंबित मामलों को नियमानुसार उपस्थापित करें तथा जप्ती एवं नीलामी के लिए लंबित मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि छापेमारी और निरीक्षण को जारी रखेंगे तथा भंडार सत्यापन सुनिश्चित करेंगे। आज जिला पदाधिकारी द्वारा अनुकंपा अनुज्ञप्तियों के लिए आवेदनों एवं दावा आपत्तियों का अवलोकन किया गया जिस पर उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अनुकंपा अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए यदि कोई गलत आवेदन देता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 89 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल कुल 93 समितियों द्वारा 99902.71 एम.टी. धान की क्रय की गई थी, जिसके विरूद्ध समतुल्य सी.एम.आर. (धान के विरूद्ध चावल) 66934.81 एम.टी. होता है, जिसमें 64810.00 एम.टी. सी.एम.आर. (धान से उपलब्ध चावल) राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 89 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल में से 80 समितियों ने निर्धारित लक्ष्य का 80 प्रतिशत से ऊपर सी.एम.आर. (चावल) का आपूर्ति कर दिया है, केवल दो पैक्स यथा मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत जमनगंज पैक्स द्वारा 69.91 प्रतिशत एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत कसवाॅ पैक्स द्वारा 69.03 प्रतिशत सी.एम.आर. आपूर्ति होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि उक्त समितियों का सी.एम.आर. ससमय शतप्रतिशत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम तथा सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को 30 जून, 2022 तक शत प्रतिशत सी.एम.आर. (धान के विरूद्ध चावल) आपूर्ति करने का निदेश दिया।

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम जहानाबाद, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी एमओ उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...