बनमनखी(पूर्णिया) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वाँ स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर भारी बारिश के बीच झंडोत्तलन किया गया। मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय साथ 70 वर्षों से शैक्षणिक परिसरों में सक्रिय है। भारतीय युवाओं को समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनके दायित्व का बोध कराया है। विभाग प्रमुख डा. कृष्णा कुमारी ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए एवं जीवन वतन के लिए इस भाव को विद्यार्थी वर्ग में जगाने का कार्य एबीवीपी अपने स्थापना काल से ही करती चली आ रही है। स्थापना दिवस पर भारी बारिश में भी छात्रों का उत्साह देखते बन रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री कुमार गौरव कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार रजक, मंगल कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, विवि प्रतिनिधि साजन कुमार, प्रह्लाद कुमार अमर, धीरज कुमार, रवि शर्मा सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...