पिछले कई दिनों से स्मोग कि वजह से लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | जिस कारण राजधानी दिल्ली में यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है। इसी स्मोग के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या को लेकर हरियाणा और पंजाब के अपने

समकक्षों के साथ मुलाकात करने की बात कही है| इस दौरान केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि , “मैं पंजाब (अमरिंदर सिंह) व हरियाणा (मनोहर लाल खट्टर) के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पुआल जलाने पर नियंत्रण लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुलाकात का अनुरोध कर रहा हूं।” इसके साथ ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की।इसके साथ ही उन्होंने कहा है की सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में हवा का स्तर खराब हो गया है। इस स्थिति में, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।” हालाँकि इस बार दिवाली पर भी पटाखों की बिक्री पर भी क्रोक लायी गयी थी लेकिन उसके बावजूद भी प्रदुषण पर रोक नहीं लग पाया है जिससे न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ो को भी आँखों में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | इसलिए सरकारने दिल्लीवासियो को काम से काम भर निकलने की सलाह दी है ताकि ज़हरीली हवा के सम्पर्क में आने से बचा जा सके | अनुभवी ऑंखें न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

loading...