विश्वमोहन चौधरी”सन्त”की रिपोर्ट

पटना/बिहार – गांधी मैदान स्थित दूसरे दिन के सरस मेला में कला सांस्कृतिक विभाग बिहार सरकार की सांस्कृतिक श्रृंखला में आज मगही गायक अरुण कुमार गौतम की प्रस्तुति की गई जो बड़ा ही धमाकेदार रहा।

हमर बिहार हई ज्ञान के खजन्मा, हमारा ले ले चला राम जी अपन नगरी, पटना शहरिया घुमहिया है बालम, मगहीया पान हमारा खिला दो पिया जी, पटना में पिया जी मकान हमरा चाही आदि एक से एक बढ़कर अपनी गीतो को गाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन के मगही लोक गायक अरुण कुमार गौतम ने बिहार के इस सरस मेला में जो गांधी मैदान में था दर्शकों को खूब झुमाया।

वाद्य यंत्रों में संगत कर रहे थे सुरेश मेहता कैसीओ, धीरज पांडे नाल एवं आशीष पैड पर बखूबी सगत कर रहे थे और उद्घोषणा कर रही थी सदमा हसन।

बिहार सरस मेला में आए हुए तमाम हजारों दर्शकों ने अपनी फरमाइश कर अरुण कुमार गौतम से उनकी गायकी को सुनकर काफी मनोरंजन किया। साथी इस अवसर पर प्रख्यात कला सांस्कृतिक पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी “संत” के अलावा जीवका के तमाम पदाधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य में अवधेश कुशवाहा, राहुल रंजन, पुष्प लता कुमारी, कवियत्री सुनीति रंजन, कुमारी नीलम सिंह, इंदु वर्मा उपस्थित होकर गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और सभी ने गौतम को बधाई दी।

updated by gaurav gupta 

loading...