जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) -आज जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को उक्त परिवादों के निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी के जनता दरबार मे लगभग 122 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें भूमि विवाद से संबंधित 20 मामले, नल जल योजना से संबंधित 18 मामले, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 14 मामले, पुलिस विभाग से संबंधित 05 मामले, विद्युत विभाग से संबंधित 02 मामले, आपदा प्रबंधन शाखा से संबंधित 02 मामले, जिला शिक्षा कार्यालय से संबंधित 03 मामले, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित 05 मामले, सामान्य शाखा से संबंधित 04 मामले, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 07 मामले, आईसीडीएस से संबंधित 04 मामले, जिला आपूर्ति शाखा से संबंधित 04 मामले तथा अन्य मामलें स्थापना, गव्य विकास, वन विभाग, पी०एच०ई०डी०, लघु सिचाई, उत्पाद विभाग, शास्त्र शाखा, जिला निबंधन, जिला नियोजन, परिवहन विभाग, सहकारिता विभाग इत्यादि कार्यालय से संबंधित थे।

जिला पदाधिकारी द्वारा परिवादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए सभी मामलों को विशेष रुप से ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के परिवादों में मुख्यतः दूसरे किस्त के भुगतान से संबंधित मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष आए जिसके लिए उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए को अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। भूमि संबंधित मामलों के लिए अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान देने का निदेश दिया गया। भू अर्जन के मामलों में जिला भू अर्जन पदाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

जनता दरबार में प्राप्त परिवाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई करते हुए, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...