गया- जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में संवाद सदन समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकक्ष में की गई है इस बैठक में संवास सदन समिति के सचिव सह जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुभाष नारायण ने ५ अप्रैल २०१८को आयोजित बैठक की कार्यवाही को बिंदुवार समिति के समक्ष रखा है उन्होंने वर्ष २०१६-१७ एवं २०१७-१८ में संवास सदन समिति के आय-व्यय से अवगत कराया है उन्होंने बताया कि वर्ष २०१६-१७ में ३३ लाख रुपए तथा २०१७-१८ में ४१लाख ५७हजार ३७४ रुपये की आमदनी हुई तथा २२ लाख ४२ हजार २२५ रुपये व्यय हुए हैं जिलाधिकारी ने ऑडिट के संबंध में जानकारी मांगी तो गोपनीय शाखा के पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष २०१५ तक का अंकेक्षण करा लिया गया है। वर्ष २०१७-१८ तक का लेखा भी बंद हो गया है जिलाधिकारी ने अगली बैठक तक वर्ष २०१७ तक का अंकेक्षण करा लेने का निर्देश दिया है बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार अब इन आयोजनों पर व्यापक स्तर पर व्यय कर रही है इसलिए बिष्णु पद मंदिर के अधिनियम में परिवर्तन होना चाहिए और उन्होंने इसके लिए जगन्नाथ पुरी मंदिर के लिए बनाया गया अधिनियम को मंगवाकर उसका अध्ययन कर उसी प्रकार विष्णुपद मंदिर के लिए भी अधिनियम बनवाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि संवास सदन समिति के अंतर्गत बने हुए दुकानों के किराया वर्ष २००५ में ५ रुपये प्रति वर्ग फीट निर्धारित किया गया था जो अब तक लागू है जिलाधिकारी ने इसका पुनः सर्वेक्षण करवाकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर के माध्यम से किराया पुनः निर्धारित करवाने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि यदि बंदोबस्ती की गई दुकानों में से कोई किराया नहीं दे रहा है तो उसे नोटिस देकर दुकान खाली करवाया जाए और उन दुकानों की बंदोबस्ती खुली डाक प्रणाली से की जाए और इसके उपरांत अशोक अतिथि भवन के विकास कार्य की समीक्षा की गयी है संवास सदन समिति में ठहरने वालों के लिए चादर तकिया का क्रय करें खादी ग्राम उद्योग से करने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि विष्णुपद मंदिर के दर्शन हेतु लगातार अति विशिष्ट व्यक्ति आते रहते हैं लेकिन उनके ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं है उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के समीप अवस्थित संवास सदन की जमीन पर अत्याधुनिक अतिथि गृह के निर्माण का प्रस्ताव दें जिन में राष्ट्राध्यक्षों के ठहरने लायक भी सूट रहे है अहिल्याबाई गेस्ट हाउस के बारे में बताया गया कि छ: वर्ष पूर्व इसे दस वर्षों के लिए लीज पर दे दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि लीज की शर्तों का संबंधित बंदोबस्तधारी द्वारा कोई उल्लंघन तो नहीं किया गया है इसकी जांच हेतु आदेश निर्गत किया गया है संबंधित पदाधिकारी को १५ अगस्त के पहले अपना जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है संवास सदन समिति के सदस्य श्री महेश लाल गुपुत ने बताया कि विष्णु भवन हॉल के किराए में वृद्धि कर दिए जाने के कारण अब इसकी बुकिंग कम हो रही है जिलाधिकारी ने कहा कि नवंबर २०१८ तक एक वर्ष की बुकिंग की तुलनात्मक अध्ययन के उपरांत इसपर निर्णय लिया जाएगा एवम विशेष कार्य पदाधिकारी के द्वारा संवास सदन समिति के कर्मियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया है विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि चांदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक सड़क किनारे संवास सदन समिति की जमीन है जिलाधिकारी ने रास्ता चौड़ीकरण की आवश्यकता हेतु इसका आकलन कर लेने का निर्देश दिया है विशेष कार्य पदाधिकारी ने यह भी बताया कि चांदचौरा अवस्थित सामुदायिक भवन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी नगर को १५ दिनों के अंदर इसे खाली करवाने का निर्देश दिया है बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम श्री ईश्वर चंद्र शर्मा,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार,संवास सदन समिति के सदस्य श्री कन्हैयालाल मिश्र,श्री बच्चूलाल चौधरी एवं महेश लाल गुपुत उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated by gaurav gupta

loading...