गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला का फीडबैक लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में संवास सदन में बैठक आयोजित की गयी और इस बैठक में बताया गया कि ब्राह्मयोनि के समीप स्वास्थ्य शिविर की स्थापना कर दी गयी है जिलाधिकारी ने पर्यटन के प्रभारी पदाधिकारी से कहा कि अक्षयवट में सीढ़ी के ऊपर शेड बनवा दिया जाए ताकि तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अनुभव के आधार पर अगले वर्ष की व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा एवम फीडबैक लिया जा रहा है। *बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा लगवाए गए शौचालयों की पीएचईडी द्वारा अच्छी तरह से सफाई करवाने के लिए प्रशंसा की गयी* जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोनल अधिकारियों से फीडबैक मिल रहा है कि पीएचईडी के द्वारा स्थापित शौचालयों की सफाई पीएचईडी के कर्मियों द्वारा अच्छी तरह से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब हमें श्रद्धालुओं के दृष्टिकोण से सोचना होगा कि अगर हम गया पिंडदान करने आते हैं तो हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी, कौन-कौन सी सूचना का साइनेज की कहाँ आवश्यकता होगी।अधिकारियों ने बताया कि कल जो निर्देश दिए गए थे उनका अनुपालन आज संबंधित विभागों द्वारा किया गया है जिलाधिकारी ने उप निदेशक जन संपर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता को देवघाट के समीप एक साइनेज लगवाने का निर्देश दिया जिसमें अंकित रहे हैं कि पहला शौचालय कितने मीटर पर,दूसरा शौचालय कितने मीटर पर और तीसरा शौचालय कितने मीटर पर है साथ ही प्याऊ कितने कितने मीटर पर हैं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने सिटी एसपी श्री अनिल कुमार सिंहा एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक श्री राजकुमार साह को निर्देश दिया कि मंदिर के गर्भगृह में तथा प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त पुलिस बल को कल से लगवाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को क्रमवार तेजी से निकाला जा सके।वहां पर कोई खड़ा ना हो सके लगातार तीर्थ यात्रियों के आने जाने का क्रम जारी रहे और
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि आज मारणपुर के समीप पांच दुकानों की जांच की गयी पांचवा दुकानदर अपना दुकान छोड़कर भाग गया जिसके दुकान से २० किलोग्राम खोया को जब्त किया गया है। इसकी जांच करने पर मिश्रित पाया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि बैरिकेटिंग क्षेत्र के अंदर के एटीएम रात भर खुला रहेगा और जोनल दंडाधिकारी यह बताएंगे यदि कोई एटीएम बंद है और उसकी आवश्यकता है तो उसे खुलवाया जाएगा।इस बैठक में सहायक समाहर्त्ता श्री योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा,अपर समाहर्त्ता श्री राजकुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम श्री कृष्ण मोहन प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूरज प्रसाद सिन्हा सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...