छातापुर (सुपौल) – रामपुर पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की बैठक सोमवार को हुई, इसमें दल की मजबूती को लेकर अधिक से अधिक युवाओं को इसमें शामिल करने की बात कही गयी | बैठक की अध्यक्षता गुंजन भगत ने की | उन्होंने कहा कि विहिप युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर परिषद् को मजबूत करने का कार्य करने में तल्लीन है | इसको लेकर क्षेत्र के बिभिन्न पंचायतों में दल का विस्तार किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बैठक आयोजित कर दल युवाओं को सक्रीय बनाने के कार्य में जुट गयी है | मौके पर पंचायत अध्यक्ष रंजित सिंह, मुकेश यादव, अविनाश कुमार मंडल, बमबम यादव, आलोक कुमार मंडल आदि थे |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...