सरकारी अस्पताल में चंद पैसे के लिए मरीजों की जिंदगी से हो रहा है खिलवाड़बिहारीगढ(सहारनपुर) ।
एक मरीज पेशाब की जांच कराने के लिए सरकारी अस्पताल में  पहुंचा उसने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई तो डॉक्टर ने उसे ऊपर लैब में पेशाब की जांच कराने के लिए भेज दिया। उसने वहां से पेशाब की जांच कराने के लिए कंटेनर लिया तो वह चौकन्ने मे रह गया क्योंकि कंटेनर की हालत बहुत ही चौंका देने वाली थी क्योंकि वह कंटेनर पहले से ही इस्तेमाल हो चुका था और शौचालय के बाहर बिना ढक्कन के बहुत ही गंदगी में कंटेनर भरे हुए थे और खराब हालात में थे जो कि एक बार इस्तेमाल होने के बाद उन को डस्टबिन में फेंक दिया जाता है। दूसरे मरीजों की रिपोर्ट आने का भी खतरा रहता है अगर देखा जाए तोअगर किसी मरीजों को एचआईवी संक्रामक रोग बहुत सी बीमारियों का खतरा बना हुआ रहता है तो वह उसी कंटेनर को इस्तेमाल करता है तो दूसरे को भी गलत रिपोर्ट आने का खतरा रहता है। *जब इसकी शिकायत उसके साथी रामकृपाल पांडे ने डॉक्टर सीएमओ को किया  तो आरोप है कि सीएमओ ने उल्टा उसको ही डांट दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। ःःअनुभवीआंखेन्यूज के लिए सुनिल जायसवाल की रिपोर्ट। कैमरामैन मनोज काम्बोज 

loading...