राजेश डेनजील व रणजीत राणा रिपोर्ट.

सहरसा – महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव ने बुधवार को सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र के काशीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया.और अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा. आयोजित जनसभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामरूप यादव ने किया. श्री यादव मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा अगर अब केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार बनती है. तो चुनाव प्रक्रिया ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मिलकर समाप्त कर देंगे. शरद यादव ने कहा कि 2014 में आम जनता उन्हें विश्वास जताते हुए गठबंधन को वोट दिया और उसे नीतीश कुमार ने ठगने का काम किया है. उसे जनता द्वारा मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपने जुमलेबाजी से लोगों के विश्वास को जो ठगने काम किया है. उससे बदला लेने का वक्त आगया है. लालू यादव विचारधारा की लड़ाई लड़ते थे. और सामाजिक न्याय के लिए काम की है. और गरीब दलितों के जो मुंह में आवाज देने का काम किया उसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मिलकर दबाना चाहते हैं. लेकिन गरीब दलित लोगों को जो अपने वोट की ताकत है. उससे उन्हें मुंह तोड़ जवाब देकर लालटेन को वोट देकर लालू यादव की रिहाई और बिहार की विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे.मोके पर उपस्थित डॉ अब्दुल गफूर,तारानन्द सदा,धनिकलाल मुखिया,प्रमुख शमीम अख्तर,ताराकान्त ठाकुर, मकसूद आलम, प्रशांत यादव,जफर छोटू,सहित कई अन्य मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...