मधेपुरा(संवावदाता संजीव कुमार) – मुख्यालय अन्तर्गत जिला के सभी एम्बुलेंस कर्मी तथा आपातकालीन चिकित्सीय सलाहकार के द्वारा बीते 09 सितंबर को सदर अस्पताल मधेपुरा के प्रांगण में अपने जायज माँगो को लेकर विशेष बैठक की थी , जिसमें बिहार सरकार, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा एंव कॉन्ट्रैक्टर (PDPL & SAMMAN FOUNDATION PVT. ) के द्वारा अपने वाजिब हक आठ सुत्री माँगो के जरिये बिहार सरकार एंव कॉन्ट्रैक्टर माँगो पर विचार कर सुनिश्चित करने हेतु बैठक हुई थी। जिसमें जिला एम्बुलेंस संघ के द्वारा बैठक में आह्वान किया गया था कि जब तक हमारी माँगों पर विचार कर सुनिश्चित हेतु 10 सितम्बर से 16 सितंबर तक हमलोग अपने -अपने हाँथों पर काला पट्टी बांध कर काम करेंगे। जबकि मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में मरीज तहेलूवा शर्मा उम्र 24 वर्ष पिता शम्भू शर्मा घर सूर्य गंज गम्हरिया के अचानक तबियत खराब हो गई उन्हें परिजनों के द्वारा आनन-फानन में PHC गम्हरिया लाया गया जहाँ मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी, वही PHC में तैनात डा0 किशोर कुमार ने मरीज की हालात से वाकिफ हुवे और इसकी बेहतर इलाज हेतु तुरंत सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिए।

वही मरीज के पिता शम्भू शर्मा ने आनन-फानन में 102 एम्बुलेंस चालक व आपातकालीन चिकित्सीय सलाहकार से मिलकर अविलंब जाने को कहा पर चालक ने एक न मानी, लेकिन चालक सिकेन्द्र मेहता और आपातकालीन चिकित्सीय सलाहकार शंकर कुमार ने सर पकड़ बोलें एम्बुलेंस गाड़ी खराब है और हम सब आपकी मदद नही कर सकतें ।

वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया के BHM केशव कुमार ने कहा कि एम्बुलेंस की सारी देख रेख संचालित संबंधित कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा होता है, में एम्बुलेंस खराब होने की सुचना जिला मुख्यालय पर दे चुका हूँ। updated by gaurav gupta

loading...