पीएनबी शाखा बिहारीगढ़ में ₹55.000 की चोरी का मामला  सामने आया है। बैंक में पैसे जमा करने आई थी महिला। _*बिहारीगढ़ समाचार*कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने के लिए आई महिला के पर्स से 55 हजार रुपए की नकदी निकाल कर अज्ञात चोर फरार हो गया। पीड़ित महिला बैंक में पैसे कीमार से  तड़प  रही है।__

बताया जा रहा है कि अपराह्न करीब 3:00 बजे किशनगढ़ कालोनी निवासी एक महिला कुशुम देवी पत्नी मा० राजेंद्र धीमान 55 हजार रुपए की नगदी जमा करने के लिए पीएनबी की बिहारीगढ़ शाखा में आई थी वहां बैंक सिक्योरिटी गॉर्ड के पास मेज़ पर पर्स रखकर फार्म भरने लगी इसी दौरान कोई चोर पर्स से नकदी निकालकर फरार हो गया।चोरी की सूचना के बावजूद भी बिहारीगढ़ थाना पुलिस पीड़ित महिला की मदद करने को तैयार नहीं, रोती बिलखती महिला बैंक स्टाफ और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है। बताया यहां तक जा रहा है कि जिस जगह ठगी हुई है बैंक के सीसीटीवी कैमरा में उस जगह की फुटेज भी रिकॉर्ड नहींहै। ःःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए सुनील जायसवाल कीरिपोर्ट ःःकैमरामैन मनोज काम्बोज।

__

ला बैंक में पैसे जमा करने आई थी महिला बिहारीगढ़ समाचार। कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने के लिए आई महिला के पर्स से 55 हजार रुपए की नकदी निकाल कर अज्ञात ठग फरार हो गया। पीड़ित महिला बैंक में पैसे की मार से  तडप रही है।बताया जा रहा है कि अपराह्न करीब 3:00 बजे किशनगढ़ कालोनी निवासी एक महिला कुशुम देवी पत्नी मा० राजेंद्र धीमान 55 हजार रुपए की नगदी जमा करने के लिए पीएनबी की बिहारीगढ़ शाखा में आई थी वहां बैंक सिक्योरिटी गॉर्ड के पास मेज़ पर पर्स रखकर फार्म भरने लगे इसी दौरान कोई ठग पर्स से नकदी निकालकर फरार हो गया। अनु

_ठगी की सूचना के बावजूद भी बिहारीगढ़ थाना पुलिस पीड़ित महिला की मदद करने को तैयार नहीं, रोती बिलखती महिला बैंक स्टाफ और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है। बताया यहां तक जा रहा है कि जिस जगह ठगी हुई है बैंक के सीसीटीवी कैमरा में उस जगह की फुटेज भी रिकॉर्ड नहीं है।
__

loading...