पूर्णियां – बिहार विधान सभा के षोडश विधान सभा के दशम सत्र में आज सदर विधायक विजय खेमका ने ध्यानाकर्षण के मध्य से सदन में सरकार का ध्यान पूर्णिया सहित पुरे राज्य में जलसंग्रह का सबसे अच्छा श्रोत तालाब सरकारी उपेक्षा के कारण मृत प्राय हो गई है, विधायक ने पूर्णिया में 67 एकड़ में फैली दिघी पोखर एवं सोतिया पोखर के जीर्णोधार सहित जिले के 500 तालाब के सुखाने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग की | सदर विधायक ने सदन में शून्यकाल के माध्यम से 14 जुलाई 2018 को प्रभात कॉलोनी निवासी दवा विक्रेता राकेश रंजन उर्फ रॉकी की पूर्णिया केन्द्रीय मंडल कारा में संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की उच्च स्तरीय जाँच एवं दोषी पर कार्रवाई की मांग सरकार
से किया|सादर विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के रजीगंज पंचायत में मटिया चौक से ऋषिदेव महादलित टोला होते हुए मोतीनगर नहर तक के कच्ची सड़क का पक्की करण कराने का निवेदन दिया, सदर विधायक ने सदन में आज पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के सिकन्दरपुर पंचायत के वरसोनी एन.एच.31 से विजेंद्र विश्वास के घर तक सड़क निर्माण करने का याचिका दिया |सदर विधायक विजय खेमका ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से आज सदन में पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के सपनी अंदेली हाट या महेंद्र पुर चौक पर एक नया पुलिक पोस्ट निर्माण कराने की मांग किया, सदर विधायक ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया की जनता को जल्द से जल्द हवाई सेवा का लाभ मिले इसके लिए चुनापुर एयरबेस के पास जमीन अधिग्रहण कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को हस्तांतरित करने की मांग सरकार से किया |updated gaurav gupta

loading...