गया (बिहार) – गया जिला अतिथि गृह में माननीय कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर बैठक की गईं और इस बैठक में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मंत्री नगर विधायक भी हैं पितृपक्ष मेला २३ सितंबर से ८अक्टूबर तक चलेगा और यह हम लोगों का सौभाग्य है कि मंत्री जी का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होगा और जिलाधिकारी ने कहा कि पितृपक्ष मेला के लिए पूर्व से ही तैयारी चल रही है सभी गैर सरकारी संस्थाओं के साथ स्थानीय पंडा के साथ बैठक की गई है इसकी तैयारी के लिए १६ समितियां बनाई गयी हैं मुख्य कार्य नगर निगम को करना है और हमारा प्रयास है कि विगत वर्षों से इस वर्ष ज्यादा सुविधा श्रद्धालुओं को मिले एवम मेला का आयोजन बेहतर किया जा सके और उन्होंने कहा कि इस बार के लिए विशेष बात यह है कि पंडा समाज एवं स्थानीय लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी एस एस पांडे द्वारा १६ समितियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया। उन्होंने बताया कि अवसान समिति द्वारा सूचित किया गया है कि २८ विद्यालयों में पिंडदानियों के लिए आवासन स्थल का चयन किया गया है साथ ही १० विद्यालयों का चयन पुलिस के आवासन के लिए किया गया है अन्य स्थलों पर टेंट के अधिष्ठापन के लिए निविदा की जा चुकी है आवासन स्थल पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है नगर निगम के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से मेला क्षेत्र में तीन पालियों में सफाई कराई जाएगी तथा अन्य क्षेत्रों में दो पालियों में सफ़ाई होगी और जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मुख्य सड़कें एवं लिंक सड़कों पर दो पाली में सफाई कराई जाएगी और नगर आयुक्त ने बताया कि ५५ स्थानों पर उनके स्थाई प्याऊ हैं ४० स्थानों पर अस्थाई प्याऊ लगाए जाएंगे तथा ३२ टैंकरों के माध्यम से मेला क्षेत्र में जल आपूर्ति की जाएगी और १०-१० का तीन अस्थाई शौचालय उनके पास है माननीय मंत्री महोदय द्वारा अन्य जिलों से भी अस्थाई शौचालय मंगवा लेने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि तुलसी उद्यान, देवघाट एवं सीता कुंड में बोरिंग का कार्य करवा दिया गया है माननीय मंत्री महोदय ने बताया कि मनसरवा नाला को दुरुस्त करवा दिया गया है जिसके कारण अब लोगों को नाला लांघ कर मंदिर नहीं आना पड़ेगा और जिलाधिकारी ने बताया कि फाल्गु नदी में जो भी नाला गिर रहा है, उन सबों को डाइवर्ट करके कंडी नवादा में गिराया जाएगा और इसके लिए ३७ करोड़ का प्रोजेक्ट बना कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि अच्छी बात है कि मेला में अब सुविधाएं विकसित हो गई है पहले २०००आदमी की बैठने की भी जगह नहीं होती थी अब ५०००० आदमी बैठ सकते हैंजिलाधिकारी ने कहा कि हृदय योजना के तहत रात दिन काम करवाया जा रहा है पर्यटन निगम से शौचालय भी बनाया जा रहा है मंत्री महोदय ने सभी बेदियों की रंगाई-पुताई,बिजली के पोल का सिल्वर कलर से पुताई एवं शहरी चौक चौराहों,गोलंबर की रंगाई पुताई करवा देने का सुझाव दिया है उन्होंने कहा कि इससे एक माहौल बनेगा पितृ पक्ष मेला का।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम हर बार अस्थाई व्यवस्था करते रहते हैं इस बार हमारी कोशिश है कि स्थाई व्यवस्था की जाए और यहां निरंतर श्रद्धालु आते रहते हैं उन्हें व सुविधा प्राप्त हो सके और पीएचईडी के द्वारा बताया गया कि देव घाट एवं संगम घाट पर २५ अस्थाई शौचालय बनवाए जा रहै हैं १२५ चापाकल लगवाए जा रहे हैं २०० से ४०० मीटर पर पेयजल की व्यवस्था टेंट लगाकर की जाएगी और देव घाट में पानी की टंकी की सफाई करा दी गई है
बताया गया कि स्काउट एंड गाइड तथा एनजीओ के माध्यम से संपूर्ण मेला परिसर को इसबार शौच मुक्त रखा जाएगा और पथ निर्माण विभाग को शहरी क्षेत्र के सड़कों के गड्ढे को ठीक करवा देने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि पैदल चलने वालों को कोई कठिनाई न हो यह ध्यान दिया जाए और माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि सड़कों के जो डिवाइडर हैं जेब्रा हैं उन्हें उनकी भी रंगाई पुताई करवा दी जाए और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिविल सर्जन ने बताया कि चार मुख्य स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे,जिनमें अहर्निश सेवा दी जायेगी और इसके अतिरिक्त जितने भी आवासन स्थल हैं उन सभी स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर अस्थाई लगाए जाएंगे तो ४ घंटे का रहेगा और मुख्य वेदियों के समीप भी अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे और फूड इंस्पेक्टर द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी और उन्होंने कहा कि जिले में एक फूड इंस्पेक्टर है दो फूड इंस्पेक्टर की मांग स्टेट से की गई है आकस्मिक व्यवस्था के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है इसके अलावा एनएमसीएच,संक्रामक अस्पताल, प्रभावती अस्पताल और एम्स में १०-१० बेड की व्यवस्था की गई है मंत्री महोदय ने कहा कि मतांगवापि,धर्मारण्य और सरस्वती तीन वेदियां बोधगया में है यहां भी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए और विद्युत प्रकाश की व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि ७८ स्थलों पर हाई मास्ट लाइट है साथ ही ७१३ पोल चिह्नित किए गए हैं, जिन पर एलईडी लगेगा जिन्हें जी पी एस सिस्टम से संचालित किया जायेगा जिससे फयूज होने पर पता चल जाएगा और मंत्री महोदय ने कहा कि प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि बिजली गुल होने पर प्रकाश व्यवस्था की जा सके और साथ ही १०० केवीए एवं २०० केवीए का ८-१० ट्रांसफार्मर सुरक्षित रखा जाए ताकि आकस्मिक व्यवस्था पर उनका प्रयोग किया जा सके और यातायात -परिवहन व्यवस्था के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा की गई तैयारी से अवगत कराया गया है विधि व्यवस्था के लिए बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को ४ जोन में बांटकर ७१ स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी और मंत्री महोदय ने कहा कि कुछ महिला एवं पुरुष पुलिस को सादा ड्रेस में भीड़ भाड़ के क्षेत्र में रखा जाए ताकि वे स्पाई का काम कर सकें और इसके अलावा प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रचार प्रसार की पूरी व्यवस्था की गई है जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा। वीडियो चलवाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि सांस्कृतिक दलों का चयन कर लिया गया है प्रवचन कर्ताओं का भी चयन कर लिया गया है रेलवे स्टेशन, विष्णुपद मंदिर पर सूचना केंद्र की स्थापना की जाएगी और मंत्री महोदय ने कहा कि सूर्य कुंड, फल्गु नदी एवं अन्य सरोवरों पर एसडीआरएफ की टीम की व्यवस्था रहनी चाहिए और जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सरोवर पर तैराकों की व्यवस्था की गई है तथा एसडीआरएफ टीम की मांग स्टेट से की गई है
बैठक में वारीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्र,उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा, नगर आयुक्त श्री ईश्वर चंद्र शर्मा,उप निदेशक जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...