मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर मऊरानीपुर में जल संकट काफी गहराता जा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। नल के न आने से लोगों को जल का संकट काफी देखा जा रहा है। यह स्थिति एक माह होने को जा रही है। जब से लोगों को पानी को पीने के लिये पानी को तरसना पड रहा है। कारण कि नलों को न दिये जाने से काफी परेशानी नगरवासियों को महसूस करनी पड रही है। इसी के

चलते नगर विकास समिति अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने अपनी गहन नजर रखते हुये जल विभाग के स्थानों पर पहुँचकर जल की व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया, और जल विभाग की खामियों को उजागर भी किया। जो मौज मस्ती युक्त चल रही है। जिसमें बताया गया कि

जल विभाग का खेल एक तरफ जहाँ मोदी और योगी सरकार स्वस्थ रहने के लिये कई योजनायें चला रही है। जिस पर करोडों रुपये खर्च कर रही है, और वही दूसरी ओर जल विभाग की कार्यप्रणाली का हाल जर्जर स्थिति में देखा जा रहा है। जहाँ पर स्थानीय अफसर हो या कर्मचारी सब के सब मौज मस्ती युक्त देखे जा रहे है। जो सरकार के आदेशों एवं नियमों का खुलेआम खिलवाड करने में लगे हुये है, और नियमों की धज्जियाँ उडाते हुये देखे जा रहे है। जिसमें देखा गया कि जहाँ से सपरार बाँध से पानी आता है। वहाँ पर काफी गन्दगी पडी हुयी देखी जा रही है। इतना ही नही जहाँ पर पानी फिल्टर होता है। वहाँ पर टैंक की गहराई 25 से 30 फुट लगभग गहराई होने के बाद भी गन्दगी चरम सीमा पर देखी जा रही है। इसमें केवल 2 फुट पानी ही ऊपर देखा जा रहा है। बाकी शेष गन्दगी में लिप्त बना हुआ है। वही बोर्ड पर लिखा हुआ है कि 2016 में सफाई की गई है। इसके बाद भी हालत गम्भीर की गम्भीर देखी जा रही है। इसका मतलब लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर में सफाई इस तरह से क्यों की गयी कि सफाई, सफाई ही रह गयी। इसे देखने से तो नगर विकास समिति अध्यक्ष ने बताया कि जैसे 10 वर्षो से सफाई न की गयी हो। जो कागजों में ही सफाई की जा चुकी हो। जहाँ पर हमारे घरों मे ंसप्लाई की जाती है। वहाँ भी गन्दगी का अम्बार देखा जा रहा है। नगर के कई मुहल्लों जैसे गाँधीगंज जैसे मुहल्लो ंमें एक माह होने जा रहा है जिसमें पानी नही आ रहा है। इसके बाद भी इस ओर किसी का ध्यान आकृष्ट नही हो रहा है। जिसमें पानी की सप्लाई पूर्ण रुप से बन्द पडी हुयी है। वही यदि पानी आता है तो पूर्ण रुप से गन्दगी युक्त आता है। वही फिल्टर हाउस की दशा जिसमें कई जानवर घुसे हुये है और बाहर से भी देखने में जर्जर स्थिति में बना हुआ है। इस प्रकार की गहन समस्या के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों का ध्यान गम्भीरता से आकृष्ट कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...