छातापुर(सुपौल) – – टीईटी नियोजित शिक्षकों को 5 महीने से वेतन भुगतान बिभाग द्वारा नहीं किया गया है इसको लेकर शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है जबकि उनलोहों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। स्थानीय शिक्षक राजीव कुमार, आदिल आफ़ताब, सोनू कुमार, राम कुमार मेहता आदि ने बताया कि इन दिनों पर्व का समय है | इसमें सभी को रूपये की आवश्यकता थी | लेकिन शिक्षकों का वेतन भुगतान 5 महीनें से बहुत लंबित है | इसको लेकर शिक्षकों के बच्चों की पढाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है | शिक्षकों ने बताया कि कई बार भूगतान जल्द करवानें की मांग बिभाग पदाधिकारी से की गयी है | बाबजूद अब तक भूगतान नहीं हो सका है |शिक्षकों में इसको लेकर आक्रोश है।रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...