गया- नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन टनकुप्पा का उद्घाटन समारोह का उद्घाटन सर्वप्रथम माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार श्री श्रवण कुमार, और जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, माननीय विधायक बोधगया कुमार सर्वजीत,माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र श्री हरि मांझी, माननीय जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी देवी,माननीय प्रमुख प्रखंड टनकुप्पा श्रीमती माला देवी के सहयोग से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया और इसके उपरांत उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी के द्वारा श्री श्रवण कुमार,माननीय ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक अभिनंदन किया गया है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया हैं इस अवसर पर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही प्रशंसा हो रही है कि हम सब लोग आज टनकुप्पा प्रखंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ-साथ अधिकारियों के लिए और कर्मचारियों के लिए और आवास लेने है उसके उद्घाटन समारोह में उपस्थित हैं उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भवन १४ करोड़ ६५ लाख रूपय की लागत से बनाई गई है और सिर्फ १८ महीनें में भवन का निर्माण हो गया है उन्होंने कहा कि यह अति सुंदर भवन है और जो कर्मचारी इसमें पहली बार आएंगे और उनको बहुत खुशी होगई और उनको काम करने में भी बहुत अच्छा लगेगा और उन्होंने कहा कि पहले प्रखंड का भवन कम ऊंचाई का होता था जिसके कारण गर्मी के दिनों में काफी परेशानी होती थी कर्मचारी काम करने के बजाय बाहर हवा का मजा लेना चाहते थे जिससे कामकाज में कठिनाई उत्पन्न होती थी प्रखंड भवन के बगल में एक किसान भवन का भी निर्माण किया जा रहा है और इसके बगल में थानाभवन का भी निर्माण किया जा रहा है सरकार के पास प्रस्ताव गया हुआ है कौशल विकास भवन का भी निर्माण हो रहा है इन भवनों के बन जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना का जो भवन है जहां पहले से जो थाना चल रहा है वहां जो पुराना प्रखंड कार्यालय चलता था उसी कार्यालय में थाना भवन को तत्काल शिफ्ट किया गया है इसका प्रस्ताव वरीय पुलिस अधीक्षक के पास गया हुआ है यह भवन जो काफी सुंदर बना है इसका रखरखाव भी अच्छी तरह से रहनी चाहिए और उन्होंने रखरखाव पर विशेष रुप से ध्यान देने को कहा है और कहा कि जब भी कोई कठिनाई हो संबंधित पदाधिकारी से बात कर उस समस्या का समाधान करें एवम उन्होंने कहा कि अब यहां पदाधिकारी के साथ-साथ कर्मचारी भी रहेंगे और यहां जनप्रतिनिधियों के लिए गेस्ट हाउस अभी बना दिया गया है अगर किसी जनप्रतिनिधि को रात में ठहरने की आवश्यकता हो तो वहां ठहर सकते हैं कर्मचारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक के लिए भी ठहरने की व्यवस्था की गई है
उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना है चाहे कर्मचारी हो चाहे पदाधिकारी हो चाहे जनप्रतिनिधि हो चाहे किसान हो औरयहां दलित महादलित की संख्या ज्यादा है उनकी चिंता सरकार को है सरकार ग्रामीण विकास की ओर से हर व्यक्ति को घर की सुविधा देनी चाहती है प्रधानमंत्री जी ने कहा है वर्ष २०२२ तक हर व्यक्ति को,जो मातृ परिवार हैं घर दिलाएंगे और यह कार्य चल रहा है प्रधानमंत्री आवास बनाने हेतु पहले का जो नियम था उसमें परिवर्तन हुआ है २०११ में सामाजिक आर्थिक जनगणना हुई है जनगणना में जिनका नाम है उन्हीं को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिलती है लेकिन अभी हाल में माननीय मुख्यमंत्री जी ने और माननीय ग्रामीण विकास मंत्री ने निर्णय लिया की सामाजिक आर्थिक जनगणना में जिनका नाम छूट गया है उनमे से बहुत सारे गरीब है जो कमाने के लिए बाहर चले जाते हैं या दूसरी जगह कमाने के लिए चले जाते हैं। उनका सर्वे करवाया जा रहा हैं और ग्राम पंचायत के मुखिया को यह निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द अपने ग्राम पंचायत के छूटे हुए मातृ परिवार,जिनको प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिलनी चाहिए और उनका नाम जोड़कर सूची जिलाधिकारी को स्वीकृति हेतु उपलब्ध करावें एवम सूची स्वीकृत होने पर उनका भी घर बनने लगेगा और इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन टनकुप्पा के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे याद है जब मैं यह जिला ज्वाइन किया था और तब जब टनकुप्पा के बारे में बात होती थी कि टनकुप्पा बड़ा रिमोट एरिया है टनकुप्पा में बहुत सारी चीजें अभी भी हम लोग नहीं कर पा रहे हैं उस समय प्रखंड पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच द्वंद भी चल रहा था इसलिए मैंने अपना प्रथम प्रखंड विजिट जो विजिट रखा था वह था टनकुप्पा प्रखंड का है उस बीच में उस मुद्दे को भी सुलझाया गया है मैंने टनकुप्पा प्रखंड को पूरी अच्छी तरह से घुमा,भ्रमण किया एवं यहां के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी किया है इसके बाद मैंने कुछ महादलित टोला के गांव भी का भी भ्रमण किया एवं वहां के समस्याओं को जाना और सरकार द्वारा चल रही सारी योजनाओं को भी जाकर महादलित टोलों में देखा एवम यहां पर इस तरह से राज्य सरकार द्वारा के कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है और जब जिस तरह से यहां विकास के कार्य किए जा रहे थे उससे मुझे लगा कि कुपा ब्लॉक किसी ब्लॉक से पीछे नहीं है और यहां पर जो कार्य किए जा रहे हैं वह किसी ब्लॉक से पीछे नहीं है और उसी बीच यह नई बिल्डिंग भी हम लोगों ने देखा उस समय फिनिशिंग का कार्य चल रहा था और मुझे बड़ा ही आश्चर्य हुआ कि इतना अच्छा जहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है यहां पर इतनी अच्छी बिल्डिंग तैयार हुए हैं उसको हम लोग तुरंत कैसे यूज में लाएं और मेरा हमेशा मानना है कि भवन एक प्रतीक होता है किसी भी जगह के लिए, जगह के विकास के लिएं और उसकी कार्यशैली के लिए एवम लोगों के लिए एक स्वाभिमान होता है इसलिए टनकुप्पा प्रखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है कि टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय- भवन बना है यहां सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय माननीय मंत्री ग्रामीण विकास श्री श्रवण कुमार ने प्रस्ताव स्वीकार किया कि उद्घाटन करने जरूर आऊंगा पर किसी कारणवश दो से तीन बार तिथि बदली भी क्योंकि बीच में एक बार राजकीय शोक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अनुपस्थिति होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया है परंतु आज सभी की सहभागिता के कारण इतनी अच्छी आयोजन हुई है माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है यह सर्वविदित है और हम लोगों को परिणाम दिखाई दे रहा है चाहे वह सात निश्चय का कार्य हो,गली नली कार्य हो,नल जल का कार्य हो, बिजली का कार्य हो एवम भवन निर्माण हो या पंचायत सरकार भवन हो और वह सरजमीं पर उतर रहा है और लोगों को दिख रहा है माननीय मुख्यमंत्री का सपना है कि ‘स्मार्ट सिटी से पहले मैं सारे गांव को स्मार्ट बनाऊंगा’ जैसे गांव में बिजली पहुंच जाएं,घर घर शौचालय बन जाए,किसी भी शहर और गांव में मुख्यतः क्या विभिन्नताएं रहती हैं अगर आधारभूत संरचनाएं बिजली, नाली, गली, पेयजल,शौचालय, आंगनवाड़ी सेंटर और स्कूल यह सब अगर बन जाए साथ में रोजगार के अवसर मिल जाते हैं तो गांव अपने आप स्मार्ट हो जाएगा और यह मुख्यमंत्री जी का सपना है इसके उपरांत श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री ग्रामीण ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है उन्होंने कार्यालय का भ्रमण किया और उसके बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संतोष कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ,अंचलाधिकारी टनकुप्पा,श्रीमती सोनम कुमारी दास महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गया, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, कमलेश वर्मा वरिष्ठ नेता जेडीयू, शौकत अली जिला अध्यक्ष गया जदयू सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...