गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला का फीडबैक लेने के लिए

जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में संवास सदन में बैठक आयोजित की गयी है बैठक मे सभी जोनल दंडाधिकारियों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लिया गया है सभी ने अपने क्षेत्र की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने की जानकारी दी।बैठक में सभी जोनल दंडाधिकारियों को अवसान स्थलों का मुआयना कर लेने का निर्देश दिया गया हैपी एच ई डी को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का

निर्देश दिया गया और सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने का निदेश दिया गया है कल ८अक्टूबर के अपराह्न ४:५५ बजे से विष्णु पद मंदिर परिसर अवस्थित मुख्य मंच पर समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा और इसकी भी समीक्षा की गयी।इसके पूर्व संवास सदन में २५ विदेशी तीर्थयात्रियों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रशंसनीय प्रशासनिक व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए एवम विदेश से आए तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे हिंदुस्तान के अन्य धार्मिक स्थलों यथा हरिद्वार एवं वाराणसी भी गए हैं और लेकिन जो सफाई,सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था गया में पायी वह कहीं नहीं दिखा और उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया!जिलाधिकारी ने उन्हें कल बोधगया का भ्रमण करने का भी आग्रह किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वहां की भी अच्छी व्यवस्था रहती है सभी को उन्होंने उपहारस्वरूप पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका *तर्पण* प्रदान किया गया।बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सिन्हा,नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा,अपर समाहर्त्ता श्री राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच मो0 बलागुद्दीन,अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूरज प्रसाद सिन्हा सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...